पेंड्रा@ 4 पटवारियों का वेतन रोका कलेक्टर ने

Share

पेंड्रा,20 अप्रैल 2025 (ए)। तमाम हिदायतों के बाद भी पटवारी अपने काम में लापरवाही बरतने से बाज नहीं आते हैं। ऐसे लापरवाह पटवारियों पर एक्शन भी लिया जाता है। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में पटवारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने तहसीलवार राजस्व प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर ने नक्शा बटांकन, सीमाकंन, अभिलेख शुद्धता, आधार प्रविष्टि, किसान किताब और किसान पंजीयन की जांच की। स्वामित्व योजना की भी समीक्षा की। राजस्व विभाग के कार्यों में कोताही न बरतने के निर्देश दिए गए। राजस्व विभाग के कार्यों में अपर्याप्त प्रगति के कारण 4 पटवारियों की एक-एक वेतन वृद्धि पर असंचयी प्रभाव से रोक लगाई गई। एक परिवीक्षाधीन पटवारी को चेतावनी पत्र जारी किया गया। पेंड्रा तहसील के ग्राम पंचायत बचरवार के कोटवार के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए। नक्शा बटांकन कार्यों में 15 दिनों के भीतर 80 प्रतिशत और एक माह में 95 प्रतिशत प्रगति लाने के निर्देश दिए गए।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply