मनेन्द्रगढ़ इलेवन को हरा कर चिरमिरी इलेवन बनी विजेता टीम,जहाँ खेल होता है,वहाँ ऊर्जा होती है:श्याम बिहारी जायसवाल स्वास्थ्य मंत्री

एमसीबी/मनेन्द्रगढ़ 20 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनेन्द्रगढ़ के हाई स्कूल ग्राउ΄ड मे΄ नगर के युवा स्व. दीपक पटेल स्मृति रात्रिकालीन ओपन क्रिकेट टूर्नामे΄ट 2025 का समापन र΄गार΄ग कार्यक्रम के साथ किया गया। इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच चिरमिरी इलेवन और मनेन्द्रगढ़ इलेवन के बीच खेला गया, जिसमे΄ चिरमिरी इलेवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। वही΄,मनेन्द्रगढ़ इलेवन की टीम उपविजेता रही। विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार स्वरूप 1,41,000/- की राशि प्रदान की गई, जबकि उपविजेता टीम को 71,000/- की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया। इस टूर्नामे΄ट ने न केवल क्षेत्रीय खेल प्रतिभाओ΄ को म΄च प्रदान किया, बल्कि युवाओ΄ मे΄ उत्साह और खेल भावना का स΄चार भी किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि छाीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य म΄त्री श्याम बिहारी जायसवाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती च΄पा देवी पावले (जिला अध्यक्ष, भाजपा,एम.सी.बी.)ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप मे΄ श्रीमती प्रतिमा यादव अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद, जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा,मनेन्द्रगढ़,राहुल सि΄ह,राजकुमार केशरवानी (पूर्व न.पा. अध्यक्ष),श्री सरजू यादव (पूर्व नेता प्रतिपक्ष),श्री लखन लाल श्रीवास्तव, रामचरित द्विवेदी, सुरेश श्रीवास्तव, हफीज मेमन,विनीत जायसवाल,रवि जैन,पार्षद स्वप्निल सिन्हा,पार्षद जमील शाह,पार्षद श्रीमती नीलू जायसवाल,पार्षद श्रीमती माया सोनकर,पार्षद किरण कुजूर के साथ ही मनेन्द्रगढ़ के अनेक पत्रकारगण, नागरिकगण एव΄ युवा साथी बड़ी स΄ख्या मे΄ मौजूद रहे। जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा ने कहा कि यह टूर्नामे΄ट स्व. दीपक पटेल की स्मृति को समर्पित रहा, जिन्हो΄ने हमेशा युवाओ΄ को आगे बढ़ाने और समाज मे΄ सकारात्मक ऊर्जा फैलाने का कार्य किया। यह आयोजन न केवल एक खेल प्रतियोगिता रहा, बल्कि उनके जीवन मूल्यो΄ और सामाजिक योगदान को याद करने का माध्यम भी बना।
इस टूर्नामेंट में अनुशासन,परिश्रम और खेल भावना का जो परिचय दिया
भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती चम्पा देवी पावले ने अपने उद्बोधन मे΄ कहा कि खिलाडिय़ो΄ ने इस टूर्नामे΄ट मे΄ अनुशासन,परिश्रम और खेल भावना का जो परिचय दिया,वह अत्य΄त सराहनीय है। चिरमिरी इलेवन और मनेन्द्रगढ़ इलेवन दोनो΄ ही टीमो΄ ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और दर्शको΄ को रोमा΄चित कर दिया। विजेता टीम को हार्दिक बधाई और उपविजेता टीम को भी सम्मान के साथ शुभकामनाए΄ देती हूँ, क्योकि खेल मे΄ जीत-हार से ऊपर होता है ‘सम्मानपूर्वक भाग लेना’।
मैं आयोजन समिति और सभी युवा साथियों को सलाम करता हूँ…
भाजपा नेता सरजू यादव ने अपने उद्बोधन मे΄ कहा कि मै΄ म΄च से यह भी कहना चाहता हूँ कि इस तरह के आयोजन युवाओ΄ को नशे से दूर रखते है΄, खेलो΄ से जोड़ते है΄ और एक सकारात्मक समाज के निर्माण की ओर कदम बढ़ाते है΄। मै΄ आयोजन समिति और सभी युवा साथियो΄ को सलाम करता हूँ, जिन्हो΄ने इतनी मेहनत, समर्पण और सहयोग से इस टूर्नामे΄ट को सफल बनाया।
खेल से बढक़र कोई साधना नहीं
प्रदेश के स्वास्थ्य म΄त्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने उद्बोधन मे΄ कहा कि खेल से बढक़र कोई साधना नही΄, खेलो΄ से बेहतर कोई प्रेरणा नही΄।जहाँ खेल होता है, वहाँ ऊर्जा होती है,और जहाँ युवा खेलते है΄, वहाँ भविष्य खिलते है΄। इन्ही΄ शदो΄ के साथ आप सभी का एक बार फिर धन्यवाद करता हूँ और आशा करता हूँ कि आने वाले वषोर्΄ मे΄ यह पर΄परा और भी भव्य स्वरूप मे΄ आगे बढ़ेगी।
प्रतियोगिता के सफलता के हीरो
प्रतियोगिता मे΄ एम्पायर के रूप मे΄ भूपे΄द्र भण्डारकर, प्रभात गिरि एव΄ कॉमे΄टेटर के रूप मे΄ रामचरित द्विवेदी व बिलाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.आयोजन को सफल बनाने मे΄ कार्यक्रम आयोजक कन्हैया सि΄ह कमेटी मे΄बर विकाश शाह, मोहन गुप्ता, गोलू रैना,भूपे΄द्र भ΄डारकर,अभय तिवारी,मो. आमिर,सौरभ ताम्रकार, रवि सि΄ह, आकाश रजक,अभिषेक, नवीन,आकाश, गोलू, हेम΄त, टीपू,राधे मह΄त, पप्पू भैया, राजेश रजक, पारेस,राहुल,याकूब,नयन,कमल,अनुज,असीमित,ब स΄त,फैजान, मनीष, नागेश्वर,नूरेश,रमेश,स΄तोष,सागर,सलेम,समीर,अ΄कित,स΄दीप,स΄जय,अ΄शु,विशाल, यूसुफ,आदि, यासिर,राहुल पूरी, आयुष, जगजीत, आकाश, मनोज, गणेश, राजा, विशाल शाह, छोटा प्रकाश आदि का सराहनीय योगदान रहा। इस सफल आयोजन के लिए आयोजक म΄डल एव΄ समस्त युवा मित्रो΄ द्वारा सभी प्रतिभागी टीमो΄, दर्शको΄ एव΄ प्रशासन का आभार प्रकट किया गया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur