Breaking News

रायपुर@ आईपीएस अधिकारियों की संपत्ति का ब्यौरा

Share

33 साल की सर्विस में छत्तीसगढ़ के डीजीपी के पास सिर्फ एक मकान
रायपुर,19 अप्रैल 2025 (ए)।
प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक किया है। अधिकांश अधिकारियों की संपत्ति में बीते पांच सालों के दौरान इजाफा हुआ है, लेकिन कुछ अधिकारियों की संपत्ति जस की तस है,वहीं कुछ अधिकारियों की संपत्ति में कमी आई है! छत्तीसगढ़ के सीनियर आईपीएस अफसरों की संपत्ति में सबसे अधिक वृद्धि डीजी पवनदेव की हुई है, जिनके पास सर्वाधिक 3 करोड़ 88 लाख रुपए की अचल संपत्ति है। 2020 से तुलना करें
तो इनकी घोषित संपत्ति में 525 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। जबकि प्रदेश के पुलिस प्रमुख (डीजीपी) अरुण देव गौतम के पास सिर्फ एक मकान है. उसकी वर्तमान कीमत 50 लाख रुपए है। वहीं दूसरी ओर आईपीएस
दीपांशु काबरा की संपत्ति में 60.41 लाख रुपए की गिरावट आई है.ये आंकड़े डीजी रैंक के 4 और एडीजी
रैंक के 5 अधिकारियों द्वारा गृह मंत्रालय (केंद्र) को 2020 और 2025 में दी गई
ऑनलाइन जानकारी पर आधारित हैं। 2025 में छत्तीसगढ़ कैडर के कुल आईपीएस अधिकारियों में 110 अफसरों की जानकारी वेबसाइट पर है। इनमें से जहां अशोक जुनेजा सेवामुक्त हो चुके हैं, वहीं पांच अफसरों का आईपीआर स्टेटस नहीं दिख रहा है। इसमें एससी द्विवेदी, एम लोग, अंकिता शर्मा, मयंक श्रीवास्तव और जे ठाकुर और डीजी रैंक के अधिकारी जीपी सिंह का नाम शामिल है।
डीजी-एडीजी रैंक के अफसरों की संपत्ति 2025
अरुण देव गौतमः छत्तीसगढ़ में एक में प्रापर्टी,नया रायपुर में मकान,44 लाख में खरीदी जिसकी वर्तमान वैल्यू 50 लाख बताई है. जिससे सलाना आय 1 लाख 20 हजार रुपए है।
हिमांशु गुप्ताःरायपुर में तीन प्रॉपटी है. जिसमें संग बोर्ड कॉलोनी बोरियाकला में 38 लाख 20 हजार का मकान और सेजबहार में 19 लाख 14 हजार रुपए और हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी धर्मपुरा में 6 लाख की प्रॉपर्टी है।
पवनदेवःस्मृति नगर भिलाई में 90 लाख का मकान, स्मृति नगर भिलाई में 4 लाख की प्रॉपर्टी, दुर्ग के समोदा गांव में 6 लाख 52 हजार और 50 लाख की जमीन नवा रायपुर में 10 लाख का प्लॉट, दुर्ग के दौर में 10 लाख का प्लॉट, धमधा में 13 लाख की जमीन, धमधा के मेडेसरा में 1 करोड़ 40 लाख की जमीन, दुर्ग के कचांदुर में 30 लाख की जमीन, दुर्ग के कुरुद में 35 लाख की जमीन, नवा रायपुर में मकान जिससे 54 हजार सालाना आय बताई गई है।
केएसपी कल्लूरीः छत्तीसगढ़ में 47 लाख का मकान और 20 लाख की जमीन है।
प्रदीप गुप्ताःउत्तर प्रदेश में 25 लाख का फ्लैट, छत्तीसगढ़ में 4 लाख 28 हजार की जमीन, महाराष्ट्र में 15.7 लाख की जमीन है। विवेकानंदः झारखंड के देवघर में 46 लाख का फ्लैट, यूपी के गौतम बुद्ध नगर में 59 लाख का फ्लैट,रायपुर में 35 लाख 37 हजार का मकान, रायपुर के धरमपुरा में 4 लाख 27 हजार का प्लॉट और बिहार में लगभग 2 एकड़ जमीन है।
दीपांशु काबराःरायपुर अमलीडीह में 89 लाख 50 हजार का मकान,86.69 लाख का आवासीय प्लॉट, कचना में 62.59 लाख का आवास, नवा रायपुर में 54 लाख 24 हजार का मकान, धरमपुरा में 6 लाख 67 हजार की जमीन, प्रमिला कॉलोनी में 40 लाख का मकान, महाराष्ट्र में 2.8 एकड़ जमीन है. विभिन्न संपत्तियों से लगभग 18 लाख रुपए की सालाना आय होती है. अमित कुमारः छग में 6 लाख 91 हजार की जमीन, यूपी मेरठ में 8 लाख, उत्तराखंड में 8 लाख 70 हजार की जमीन है।
चार एसपी करोड़पति
प्रदेश में 33 जिलों में तैनात एसपी में से 4 करोड़पति हैं। दुर्ग जिले में तैनात जितेंद्र शुक्ला के पास सबसे अधिक 2 करोड़ 10 लाख की संपत्ति है। वहीं, राजनांदगांव एसपी मोहित गर्ग के पास 1 करोड़ 95 लाख, रायपुर पुलिस प्रमुख लाल उम्मेद सिंह के पास 1 करोड़ 68 लाख और कवर्धा एसपी धर्मेंद्र छवई के पास 1 करोड़ 41 लाख की संपत्ति है। 33 में से 18 जिला पुलिस प्रमुखों ने दी गई जानकारी में नील लिखा है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply