बैकुण्ठपुर@कोई नगर पालिका बैकुंठपुर में जिम्मेदार व्यक्ति है जोभाजपा समर्थित ठेकेदार को घटिया नाली निर्माण से रोक सके?

Share

-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। बैकुंठपुर नगर पालिका में पार्षद पति ठेकेदार के द्वारा 43 लाख की नाली को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाया जा रहा है जहां शुरुआती दौर में नाली के बेस को बनाने के लिए हैंड ब्रोकर गिट्टी का इस्तेमाल किया गया था अब तो नाली के साइड वॉल की मोटाई कम कर दी गई है क्या ठेकेदार साहब नाली की साइड वालों की मोटाई कम करके भ्रष्टाचार युक्त नाली बनाने की कसम खा चुके हैं क्या  साइड वॉल की मोटाई कम कर भ्रष्टाचार वाली नाली बनाए हम का एक स्लोगन तैयार कर दिया है? नगर पालिका बैकुंठपुर के पार्षद पति ठेकेदार 43 लाख 32 हजार की नाली 36 लाख में कैसे बनाएंगे यह बड़ा सवाल है 17 प्रतिशत कम दर पर उन्होंने काम लिया है 500 मीटर नाली निर्माण का क, यानी की 8 लाख 50 हजार  कम में इस काम को उन्होंने हासिल किया है इसके बाद अधिकारियों का कमीशन व जनप्रतिनिधियों का कमीशन भी इन्हें इसमें देना है और अपनी कमाई भी इसमें करना है अब ऐसे में कितना गुणवत्तायुक्त यह कार्य होगा यह अभी से ही समझ में आने लगा है? नाली निर्माण के काम शुरू होते ही प्रथम दृष्टि में अनियमितता दिखने लगी है जहां पर क्रशर का 40 एमएम गिट्टी का इस्तेमाल होना है वहां पर यह हैंड ब्रोकिंग गिट्टी का इस्तेमाल कर रहे हैं नाली में जहां 10 सेंटीमीटर रेत डालना है वहां यह 5 सेंटीमीटर रेत डाल रहे हैं, जहां पर नाली के बेस में 5 इंची ढलाई करना है वहां पर यह 2 से 3 इंची ढलाई कर रहे हैं निर्माण में जो नहीं दिखने वाली चीज है उसमें भी अब इनका भ्रष्टाचार दिखने लगा है अब नाली के साइड वॉल की मोटाई वह कम कर दिए है, जो नाली निर्माण नियम के विरुद्ध है पर जिम्मेदार क्या उन्हें ऐसा करने की अनुमति दे दिए हैं जिस वजह से वह बिना डर भय के भ्रष्टाचार युक्त 43 लाख की नाली बनाएंगे? अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्विक टेस्ट रिपोर्ट इन्हें सबकुछ ओके करके कौन सी एजेंसी देगी तब जाकर इनका बिल पास होगा। लोहे के सरिया में भी जो स्टीमेट के अनुसार क्वालिटी वाला सरिया लगाना है वह भी यह नहीं लगा रहे हैं लोकल स्तर का लगाकर नाली निर्माण को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं इनका मानना है कि यह भाजपा समर्थित ठेकेदार हैं इस वजह से उनका बिल नहीं रुकेगा और पैसा निकल जाएगा पर क्या सही में ऐसा होगा क्या आंख मूंद कर जिम्मेदार उनके कार्यों पर हस्ताक्षर करके इनको पैसे का भुगतान करेंगे या फिर निष्पक्ष तरीके से इनका कार्य ओके क्विक क्वालिटी टेस्ट होगा?
शहर के बीचो-बीच बनने वाली 500 मी नाली निर्माण कार्य में दिख रहा है भ्रष्टाचार
नगर पालिका बैकुंठपुर के नए बस स्टैंड के पास में रोड में 500 मी नाली निर्माण हो रहा है और प्रथम दृष्टि में यह कार्य गुणवत्ताहीन दिख रहा हैं कोई भी निर्माण एजेंसी हैंड ब्रोकिंग गिट्टी का इस्तेमाल नहीं करती है पर यहां पर ठेकेदार महोदय क्रेशर गिट्टी की जगह हैंड ब्रोकिंग गिट्टी का इस्तेमाल कर रहे हैं लग रहा है कि 17 प्रतिशत कम में जो काम लिए हैं वह यहीं से ही वह मेकअप करेंगे यानी की वह नाली के गुणवत्ता को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाएंगे इसी वजह से वह 17 प्रतिशत बिलो में काम हासिल किया है और इस कार्य को भ्रष्टाचार युक्त गुणवत्ता विहीन करके लाखों कमाएंगे और इनका बिल रोकेगा कौन क्योंकि पार्षद पति भी है और भाजपा के नेता भी हैं और नगर पालिका अध्यक्ष के खास भी है?
नाली की गुणवत्ता उसके बेस की क्वालिटी से होगी खराब
निर्माण के जानकारों का कहना है कि एक अच्छी नाली की गुणवत्ता उसका बेस होता है बेस जितना अच्छा होगा नाली की गुणवत्ता उतनी अच्छी होगी बेस का मतलब है कि निचला हिस्सा जिसमें एस्टीमेट के अनुसार जितना बालू डालना है और जितना मोटा उसका ढलाई करना है उतनी होगी तब नाली की मजबूती अच्छी होगी यदि बेस खराब होगा तो नाली की गुणवत्ता भी खराब होगी और यहां पर ठेकेदार बेस में अपना पैसा बचाना चाहते हैं क्योंकि बेस को कोई देखता नहीं है और ऊपर का हिस्सा दिख जाता है जिस वजह से वह ऊपर के हिस्सा में एस्टीमेट के तहत काम करेंगे और नीचे के हिस्से में वह गुणवत्ता के विपरीत काम करेंगे तब जाकर वह 17 प्रतिशत बिलों को मेकअप करेंगे और दो-चार लाख रुपये कमाएंगे। 
ऐसे गुणवत्ताहीन कार्य का क्वालिटी चेक का प्रमाण पत्र कौन देगा?
प्रथम दृष्टि में ही नाली निर्माण गुणवत्ताहीन दिख रही है बेस के काम में लापरवाही बढ़ती जा रही है और यही से ही अपने प्रॉफिट व लॉस को ठेकेदार तय करता है ऐसे में क्वालिटी चेक का प्रमाण पत्र देने वाला व्यक्ति कैसे जांच करके इन्हें गुणवत्ता वाला प्रमाण पत्र देगा कि उनके द्वारा गुणवत्ता के साथ कार्य किया गया है जबकि बेस में गुणवत्ताहीन कार्य हो रहा है जो प्रथम दृष्टि में आज भी देखा जा रहा है नाली निर्माण के कार्य में कई तरह की गुणवत्ताहीन हो रहा है आम आदमी भी समझ सकता है, इस  नाली निर्माण में इसके बेस को ही कमजोर बनाया जा रहा है जिस वजह से यह नाली की गुणवत्ता अत्यधिक खराब मानी जा रही है काम अभी शुरू हुआ है और अभी से ही गुणवत्ताहीन कार्य देखने को मिल रहा है तो आगे जाकर इस काम की क्या स्थिति होगी और इस नाली की लाइफ कितनी होगी यह आज से ही लोगों के लिए सवाल बन गया है अब ऐसे गुणवत्ता ही नाली के निर्माण के लिए कौन अधिकारी गुणवत्ता के साथ नाली निर्माण होने का प्रमाण पत्र देगा? नाली में लगने वाला लोहे का सरिया भी गुणवत्ता वाला नहीं है लोकल क्वालिटी का लगाया जा रहा है ऐसा सूत्रों का दावा है।
गुणवत्ताहीन नाली निर्माण अपना अंतिम रूप लेता हुआ
बैकुंठपुर शहर का गुणवत्ताविहीन नाली निर्माण कार्य अपना अंतिम रूप लेता हुआ अब नज़र आ रहा है। नाली का निर्माण कार्य लगभग पूर्णता की ओर है और ठेकेदार जो पार्षद पति भी हैं भाजपा नेता भी हैं निश्चिंत हैं कि उनका बिल भुगतान होने से कोई नहीं रोक सकता क्योंकि उनका अध्यक्ष से सीधा संवाद है, कुल मिलाकर ठेकेदार को यह विश्वास है कि उनका बिल नहीं रुकने वाला क्योंकि नगर में उनकी सरकार है।
क्या नाली निर्माण देखने के लिए नगर पालिका में कोई जिम्मेदार नहीं?
नाली निर्माण कार्य एक पार्षद पति ठेकेदार गुणवत्ताविहीन करता रहता है वह पूर्ण होता जाता है और कोई जिम्मेदार नहीं जो मौके पर जाकर देख सके कि नाली की गुणवत्ता सही है गलत है,वैसे सीएमओ साहब भी स्थानीय हैं वह संबंध के साथ शायद लंबा टीके रहना चाहते हैं और जिस वजह से वह भी ध्यान नहीं दे रहे हैं।


Share

Check Also

अंबिकापुर@वृद्ध महिला के मोबाइल में फोन पे डाउनलोड करके 1 लाख 44 की ठगी

Share अंबिकापुर,21 मई 2025 (घटती-घटना)। सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम राजापुर में वृद्ध महिला के …

Leave a Reply