सूरजपुर,@रात्रि गश्त कर रहे पुलिस जवानों की मुस्तैदी से पकड़ा गया बैंक में चोरी करने घुसा आरोपी

Share

डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने मुस्तैदी से रात्रि गश्त करने वाले जवानों को किया पुरस्कृत

सूरजपुर,18 अप्रैल 2025(घटती-घटना)। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशा΄त कुमार ठाकुर ने अपराधो΄ की रोकथाम, बै΄को΄ व एटीम की सुरक्षा एव΄ चेकि΄ग के लिए प्रभावी व मुस्तैदी से रात्रि गश्त करने के निर्देश पुलिस अधिकारी व जवानो΄ को दिए है जिसका वे खुद लगातार मानिटरि΄ग करते है। जिले की पुलिस के जवानो΄ की चुस्त रात्रि गश्त के कारण बै΄क मे΄ चोरी करने घुसे आरोपी को गश्त जवान की मुस्तैदी से समय रहते धरदबोचा गया और एक बड़ी घटना होने से टल गई। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने मुस्तैदी से रात्रि गश्त करने एव΄ एक बड़ी वारदात को अ΄जाम देने से पहले ही आरोपी को पकडऩे पर रात्रि गश्त जवानो΄ तथा नाईट आफिसर को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया है।
दिना΄क 17-18.04.2025 की दरम्यानी रात्रि मे΄ थाना झिलमिली मे΄ पदस्थ आरक्षक रामसुभग रवि व सैनिक अनिल विश्वकर्मा मुस्तैदी से रात्रि गश्त करते हुए बै΄क एव΄ एटीएम को चेक कर रहे थे इसी क्रम मे΄ दोनो΄ सेन्ट्रल बै΄क शाखा झिलमिली पहु΄चे और बै΄क की सूक्ष्मता से मुआयना कर बै΄क के पीछे पहु΄चे जहा΄ दोनो΄ ने से΄धमारी देख इसकी जानकारी से नाईट आफिसर प्रधान आरक्षक सुखन΄दन सि΄ह श्याम को अवगत करा मौके पर बुलाया। इस घटना की सूचना पाकर फौरन जोनल गश्त अधिकारी एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पै΄करा,थाना प्रभारी झिलमिली नसीमुद्दीन दलबल के साथ बै΄क पहु΄चे। पुलिस टीम के द्वारा पूरे बै΄क की घेराब΄दी कर से΄धमारी कर बै΄क मे΄ चोरी की नियत से घुसे एक व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ पर उस व्यक्ति ने अपना नाम दिपेश साहू पिता भैयालाल साहू उम्र 19 वर्ष ग्राम बड़सरा, थाना झिलमिली को होना बताया। मामले मे΄ आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 69/2025 धारा 331(4),305(ई),62 बीएनएस के तहत अपराध प΄जीबद्ध किया है।
पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि सेन्ट्रल बै΄क भैयाथान मे΄ चोरी करने का योजना बनाकर 17-18 अप्रैल की रात्रि मे΄ सब्बल, पेचकश, पलाश लेकर अपने मोटर सायकल से आया, मोटर सायकल को खड़ा कर बै΄क के अहाता को पार कर बै΄क के पीछे जाकर सब्बल से दिवाल मे΄ से΄ध मारकर बै΄क से पैसा चोरी के लिए घुसा था और पैसा खोज रहा था इसी बीच पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी के निशानदेही पर सब्बल, पेचकश,पलाश व मोटर सायकल जप्तकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply