10 नगर निगमों में इनकी हुई नियुक्ति
रायपुर,17 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने 10 नगर निगमों के लिए नेता और उपनेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति की है। इस निर्णय के तहत रायपुर निगम में कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले नेता आकाश तिवारी को प्रतिपक्ष बनाया है। वहीं जयश्री नायक को उपनेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। बता दें कि इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की सहमति के बाद महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू ने आदेश जारी कर दिया है।
अंदरुनी कलह आई सामने
रायपुर नगर निगम में महीने भर के अंदर ही नेता प्रतिपक्ष को बदल दिया गया है। कांग्रेस से बागी होकर चुनाव लड़ने वाले आकाश तिवारी को रायपुर नगर निगम का नेताप्रतिपक्ष बनाया गया है। इसके पहले संदीप साहू को जिम्मेदारी दी गई थी। इन्हें हटाकर आकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष बना दिया गया है। बुधवार को जैसे ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ये लिस्ट जारी की पार्टी की अंदरुनी कलह एकबार फिर सामने आ गई और चर्चाएं शुरु हो गईं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur