Breaking News

रायपुर@ एंटी करप्शन ब्यूरो ने की बड़ी कारवाई

Share

@ रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा अधिकारी को…
@ एसीबी की टीम ने बनाया था प्लान…
@ एक मौके से हुआ फरार…
@ छत्तीसगढ़ में एसीबी की बड़ी कार्रवाई…
@ रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया अधिकारी…
@ 50 हजार रुपये की डिमांड की थी…
@ भनक लगते ही एक अधिकारी भागा…
रायपुर,15 अप्रैल 2025 (ए)।
छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने रिश्वत लेते हुए एक राजस्व निरीक्षक को रंगे हाथों पकड़ा है। हालांकि कार्रवाई के दौरान दूसरा राजस्व निरीक्षक मौके से फरार हो गया। उसे एसीबी की कार्रवाई की भनक लग गई थी लेकिन वह वहां से निकल गया। शिकायतकर्ता ने एसीबी को बताया था कि दोनों अधिकारियों ने जमीन संबंधी कार्यों के लिए 50 हजार रुपये की डिमांड की थी।
दोनों अधिकारियों के पीडç¸त रंजीत सिंह से 50 हजार रुपये की डिमांड की थी। जिसके बाद रंजीत ने मामले की शिकायत एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी। रंजीत, अंदुल गौरेला गांव का रहने वाला था। उसने अपनी शिकायत में बताया कि राजस्व निरीक्षक संतोष चंद्र सेन और घनश्याम भारद्वाज ने उसके जमीन के बटांकन, सीमांकन और बेदखली के काम के लिए 50 हजार रुपये की डिमांड की थी।
दोनों अधिकारी पिछले 4 महीनों से काम को लटकाकर रखे थे नहीं कर रहे थे काम
शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि दोनों अधिकारी पिछले चार महीने से काम को लटका रहे थे और पैसों की डिमांड कर रहे थे। जिसके बाद उसने एसीबी में शिकायत करने का फैसला किया। शिकायत के बाद एसीबी ने अपने स्तर पर जांच की और फिर मामले की जांच शुरू की। शिकायत में सत्यता मिलने के बाद राजस्व निरीक्षक संतोष चंद्र सेन को एंटी करप्शन ब्यूरो ने ट्रैप किया। प्लानिंग के तहत जैसे ही शिकायतकर्ता ने 50 हजार रुपए दिए। टीम ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया। हालांकि कार्रवाई की जानकारी लगते ही दूसरा अधिकारी मौके से फरार हो गया। टीम उसकी तलाश कर रही है।
इस साल दूसरी बड़ी कार्रवाई
इस साल एंटी करप्शन ब्यूरो की जिले में यह दूसरी कार्रवाई है। इसके पहले जनपद पंचायत गौरेला के लोकपाल को भी एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था। टीम ने शिकायतकर्ता को जल्द ही काम पूरा कराने का भरोसा दिया है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply