@ पटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं के विस्तार की रखी मांग,स्वास्थ्य मंत्री ने सुविधाओं के विस्तार का दिया आश्वासन
-संवाददाता-
बैकुंठपुर/पटना,13 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के पटना नगर पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित पार्षदों ने रविवार की सुबह प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से कोरिया जिले के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में मुलाकात की। मुलाकात के दौरान नगर पंचायत पटना के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित पार्षदों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं के विस्तार की मांग रखी।
बता दें कि पटना नगर पंचायत की अध्यक्ष गायत्री सिंह, उपाध्यक्ष गौरव अग्रवाल सहित पार्षदों का प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य मंत्री के निवास पहुंचा था जिसका नेतृत्व पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष कोरिया जवाहरलाल गुप्ता कर रहे थे। स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना में कुछ सुविधाओं के विस्तार की मांग रखी और मांगपत्र सौंपा, मांगों में प्रमुख रूप से पीएम कक्ष में चार नग डीप फ्रीजर की मांग रखी गई और मर्चुरी कक्ष की भी मांग की गई,मरीजों के लिए ऑक्सीजन पाइपलाइन की भी मांग प्रतिनिधिमंडल के द्वारा की गई।भर्ती मरीजों के लिए डक कुलर की व्यवस्था,पानी की समस्या दूर करने के लिए नया बोर खनन कराने सहित सीटी स्कैन मशीन ऑपरेटर सहित साथ ही सोनोग्राफी मशीन की व्यवस्था कराने की मांग की गई। नगर पटना के ही निवासी पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहरलाल गुप्ता ने इस संबंध में बताया कि पटना का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एक तरफ राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर स्थित होने के कारण सर्वसुविधायुक्त होना आवश्यक है वहीं इस अस्पताल से बहुत अधिक ग्रामों के निवासियों को स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त होती है। पटना 84 क्षेत्र के लोगों के लिए यही एकमात्र अस्पताल जीवन दायिनी है। इस अस्पताल में सुविधाओं का विस्तार हो इस उद्देश्य से स्वास्थ्य मंत्री जी से नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित पार्षदों के साथ मुलाकात की बात उन्होंने बताई और बताया कि स्वास्थ्य मंत्री ने जल्द ही पटना आने का भी वादा किया है और स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में आश्वासन भी दिया है। नगर पंचायत अध्यक्ष गायत्री सिंह ने मुलाकात को सार्थक बताया और उन्होंने यह भी कहा कि वह पटना नगर की जनता की बेहतरी के लिए हर स्तर पर जाकर सुविधाओं के विस्तार का प्रयास करेगी,उन्होंने यह भी कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार नगर विकास को प्राथमिकता प्रदान करती रहेगी। उपाध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने भी मुलाकात को सार्थक और प्रयासों की सफलता से जुड़ा बताया। बता दें कि नगर पंचायत पटना की नई सरकार युवाओं की सरकार है और अधिकांश निर्वाचित सदस्य युवा हैं जो नगर विकास के लिए हरपल प्रयासरत नजर आते हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष ने यह भी कहा कि पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहरलाल गुप्ता जी का मार्गदर्शन उनकी प्रेरणा बनी और उन्होंने इस संबंध में आज का प्रयास किया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur