रायपुर,13 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ की सियासत एक बार फिर गर्मा गई है। दुर्ग में हुई मासूम बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के मामले को लेकर कांग्रेस की ‘न्याय यात्रा’ पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने करारा पलटवार किया है। उन्होंने कांग्रेस को सीधे शब्दों में आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये लोग कुछ भी करें, इनका पूरे छत्तीसगढ़ में सूपड़ा साफ हो गया है। सभी चुनावों में यह बुरी तरह से हारे हैं। ये पहले अपना घर-परिवार संभाल ले, थोड़ा ठीक से अपने पैर पर खड़ा हो जाएं, फिर बात करें।
