कोरिया/पटना@पार न लगोगे श्रीराम के बिना…राम न मिलेगें हनुमान के बिना…

Share

कोरिया/पटना 12 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। हनुमान जयंती पर क्षेत्र में जगह-जगह विशाल शोभायात्रा का आयेाजन किया गया जिसमें लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और पूरा शोभायात्रा भगवा रंग में रंग गया। क्या कांग्रेस क्या भाजपा सभी दल के लोग एक साथ हनुमान जयंती के शोभा यात्रा में शामिल हुये। रथ पर राम लक्ष्मण सीता व हनुमान की सुन्दर झांकिया निकाली गई।
शनिवार को हनुमान जयंती धुमधाम के साथ हनुमान भक्तों द्वारा मनाई गई। चारों ओर जय जय श्रीराम की गुंज रही सुबह से ही पटना के दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर व कटकोना श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में भक्तों का जन सैलाब सुबह से उमड़ा रहा। जयंती पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई सुबह से ही मंदिर में हनुमान जी की आरती के साथ हनुमान चालिसा का पाठ किया गया मंदिर में ’को नहि जानत है जग में, कपि संकट मोचन नाम तिहारों की गुंज सुनाई दी। धार्मिक संस्थाओं में षोभा यात्रा का बढ-चढ कर स्वागत किया। हजारों श्रद्धालु हनुमान जी की भक्ती में डूबे दिखाई दिए। पटना क्षेत्र में हनुमान जयंती काफी धुमधाम से मनाई जाती है इस वर्ष भी भक्तों को दिखा तो सिर्फ हनुमान जी की भक्ति। जयंती पर भारी संख्या में भक्तों का जनसैलाब उमड़ा नगर के व्यापारी एवं हिन्दू धार्मिक संस्था के तत्वाधान में कई धार्मिक कार्यक्रम हुए। मंदिर में सुबह 5 बजे से ही पुजा अर्चना चालू हो गई थी 11 बजे तक भक्तजन शोभा यात्रा के लिए मंदिर परिसर में एकत्र हुए जहां पर रथों में षोभा यात्रा निकाली गई। दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर पटना व कटकोना के हनुमान मंदिर, कोचिला के हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच हनुमान जी की आरती निकाली गई और जगह-जगह ‘को नहि जानत है जग में, कपि संकट मोचन नाम तिहारों‘ की गुंज सुनाई दी। अंचल के लोग पुन्य कमाने के लिए षोभायात्रा में भाग लिया और पटना क्षेत्र में षोभायात्रा में उपस्थित  लोगों के लिये जगह-जगह पानी, ठेडई, षरबत व बिस्कीट, फल का इंतजाम किया गया था। हजारो श्रद्धालु हनुमान जी की भक्ति में डुबे दिखाई दिये।

इन्होने किया की भव्य शोभा यात्रा का स्वागत
पटना में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में पूजा पाठ, भजन भंड़ारा हुआ, सुबह से ही मंदिर में श्रद्वालूओं का तांता लग गया, मंदिर में भारी भीड़ लग गई, शोभा यात्रा 11 बजे से प्रारंभ हुई जिसका जगह जह स्वागत हुआ, आकाश हार्डवेयर के सामने सपन धनोरिया व परिजनों ने, आदर्श चौक में नगर पंचायत अध्यक्ष गायत्री सिंह, उपाध्यक्ष गौरव अग्रवाल, पार्षद रूची सुजीत सोनी, सौरभ सिंह, अमित सिंह सहित चंद्रकांत गौतम, पंकज साहू, विनोद शर्मा, नरेश यादव व उनकी टीम ने पुष्प वर्षा कर, शोभा यात्रा में शामिल श्रद्वालूओं को अक्षत तिलक लगाकर जलपान कराते हुए शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।

इन्होने भगवान श्रीराम, सीता, लक्ष्मण एवं हनुमान जी की झांकी की आरती उतार की पूजा अर्चना
वहीं आदर्श चौक में योगेश शुक्ला, वेदान्ती तिवारी, नगर पंचायत अध्यक्ष गायत्री सिंह ने शोभा यात्रा में निकाली गई भगवान श्रीराम, सीता, लक्ष्मण एवं हनुमान जी की झांकी की आरती उतारते हुए पूजा अर्चना की, बाजार पारा में जगह जगह ओर मस्जीद के सामने अंजुमन कमेटी के  व अन्य सदस्यों ने शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया, शोभा यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर पहुंची जहां सामुहिक श्रीहनुमान चालिसा पाठ के साथ भोग भण्ड़ारा का आयोजन किया गया। श्रीहनुमान सेवा समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने मंदिर में आए हुए समस्त श्रद्वालूओं का स्वागत किया।
पूजा अर्चना करते महाप्रबंधक, सहक्षेत्र प्रबंधक
झिलिमिली पहाड़ में स्थित हनुमान मंदिर में महाप्रबंधक बैकुन्ठपुर बीएन झा ने की पूजा अर्चना। मंदिर में पूजा अर्चना के साथ दिन भर चली धार्मिक अनुष्ठान। श्रद्वालूओं ने पाण्ड़वपारा में श्रीहनुमान जी की भव्य शोभा यात्रा भी निकाली। प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी हनुमान जयंती के अवसर पर पाण्ड़वपारा के झिलिमिली पहाड़ में स्थित हनुमान मंदिर में श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव धूम धाम से मनाते हुए पूजा अर्चना एवं धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में श्रद्वालू शामिल हुए। मंदिर में सुबह 8 बजे एसईसीएल बैकुन्ठपुर एरिया के महाप्रबंधक बीएन झा, सहक्षेत्र प्रबंधक आरपी मिश्रा, महिला मंड़ल अध्यक्ष सोममती मिश्रा ने पूजा अर्चना की उसके बाद मंदिर में पहुंचे अन्य श्रद्वालूओं ने पूजा अर्चना की मंदिर में दिन भर पूजा अर्चना, धार्मिक अनुष्ठान एवं भण्ड़ारा का आयोजन मंदिर समित के पदाधिकारी सदस्यों के देख रेख में चलता रहा। पूजा अर्चना के पश्चात मंदिर प्रांगण से श्री हनुमान जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें सभी श्रद्वालू शामिल हुए, शोभा यात्रा मंदिर प्रांगण से पाण्ड़वपारा के मुख्य सड़क से होते हुए विभिन्न कालोनियों से होते हुए वापस मंदिर प्रांगण तक निकाली गई, शोभा यात्रा के दौरान पाण्ड़वपारा निवासी अजय जासवाल, बड़सरा निवासी सोनू जायसवाल सहित अन्य श्रद्वालूओं ने शोभा यात्रा का स्वागत करते हुए शोभा यात्रा में शामिल श्रद्वालूओं को जलपान कराया। आयोजित पूजा अर्चना एवं शोभा यात्रा को सफल बनाने में अभय गोविन्दवार, बीएल गुप्ता, राजेश अग्नीहोत्री, उमाकांत शुक्ला, रामजी पाण्ड़ेय, शिव कुमार दुबे, रंजीत मिश्रा, बृजेश सिंह, एसके सिंह, मनोज कुमार दुबे, एसके सक्सेना सहित अन्य श्रद्वालूओं का सराहनिय योगदान रहा।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply