Breaking News

रायपुर@ नवा रायपुर में ई- ऑटो सेवा की शुरुआत

Share

सीएम विष्णुदेव साय ने लखपति दीदी योजना से 40 महिलाओं को दी आत्मनिर्भरता की सौगात
रायपुर,11 अप्रैल 2025 (ए)।
नवा रायपुर में आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पर्यावरण अनुकूल ई-ऑटो सेवा का भव्य शुभारंभ किया, जो छत्तीसगढ़ में महिला सशक्तिकरण और हरित परिवहन की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण और छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के सहयोग से शुरू इस सेवा का संचालन महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा किया जाएगा।
सीएम साय ने रखी प्रदेश के पहले सेमीकंडक्टर प्लांट की रखी आधारशिला


रायपुर,11 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में प्रदेश के पहले सेमीकंडक्टर प्लांट का सीएम विष्णुदेव साय ने भूमिपूजन किया। इस दौरान उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन और वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी मौजूद रहे। 1143 करोड़ की लागत से बनने वाला यह प्लांट नवा रायपुर के सेक्टर 5 में यह प्लांट स्थापित होगा। इस अवसर पर सीएम साय ने कहा, आज का दिन छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक दिन है, प्रदेश के विकास में नया आयाम जुड़ रहा है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply