Breaking News

बालोद@ नदी किनारे शराब पार्टी फिर दोस्त का मर्डर

Share

जिगरी यारों ने वहीं दफना दिया था शव को
बालोद,10 अप्रैल 2025 (ए)।
तीन दोस्तों ने शराब पार्टी में गाली-गलौज के बाद अपने ही दोस्त को खौफनाक सजा दी। शराब के नशे में धुत आरोपियों ने अपने दोस्त यशवंत की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर मृतक के शव को खेरूद नदी के किनारे दफनाया दिया। पुलिस ने मामले में तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस को घटनास्थल से मृतक यशवंत का शव अधनग्न हालत में बरामद हुआ है। मामला गुंडरदेही थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, घटना रविवार (6 अप्रैल) की है,यशवंत और उसके तीन दोस्त मनीष,साहिल और ईमन सिकोसा भट्ठी से शराब लाकर खेरुद नदी पर पार्टी करने लगे।
इस दौरान यशवंत और तीनों के बीट किसी चीज पर विवाद हो गया, बात गाली गलौज तक जा पहुंची. इसके बाद तीनों ने मिलकर यसवंत की हत्या कर दी। आरोपियों ने उस रात शव को नदी किनारे रेत में दफन कर दिया। अगले दिन जब तीनों का नशा खत्म हुआ तो वे दोबारा घटनास्थल पर पहुंचे। मौके से बदबू आ रही थी, किसी को शक नहीं हो इसके लिए यशवंत के शव को बाहर निकलकर दूसरी जगह फिर से दफनाया।
मृतक यशवंत नेताम अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के डेंगरापार गांव का निवासी था। यशवंत के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने थाने में गुमशुदी का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को निशानदेही पर हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की. कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों ने अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस, राजस्व और फोरेंसिक की टीम आरोपियों को लेकर घटनास्थल पर पहुंची। जहां शव को नदी से खोदकर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply