मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 109 श्रद्धालु हुए रवाना

-संवाददाता-
कोरिया,10 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत कोरिया जिले से आज 109 श्रद्धालु विशेष ट्रेन से तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुए। इन यात्रियों में 40 महिलाएं एवं 69 पुरुष शामिल हैं, जो जिले के बैकुंठपुर एवं सोनहत विकासखंड से आए हैं। 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को इस योजना के अंतर्गत तीर्थ यात्रा का अवसर दिया जा रहा है। कोरिया जिले के बैकुंठपुर रोड रेलवे स्टेशन से दोपहर 1.45 बजे यात्रियों को लेकर ट्रेन अम्बिकापुर के लिए रवाना हुई और वहां से विशेष ट्रेन के माध्यम से उन्हें उज्जैन, ओंकारेश्वर एवं महाकालेश्वर जैसे तीर्थ स्थलों के दर्शन कराएगी। जिला कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी, जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर यात्रियों का स्वागत एवं अभिवादन किया। यात्रियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए मेडिकल जांच की समुचित व्यवस्था की गई थी। इस मौके पर कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने कहा,हम सब की इच्छा होती है कि अपने माता-पिता को तीर्थ दर्शन कराएं, लेकिन कई बार संसाधनों की कमी से यह संभव नहीं हो पाता। यह योजना हमारे वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक बहुत ही उपयोगी पहल है। यात्रियों में यात्रा को लेकर भारी उत्साह देखा गया। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार प्रकट किया ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur