रायपुर,09 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ बीजेपी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का एक कार्टून साझा कर सियासी हलचल मचा दी है। इस पोस्ट में कैप्शन दिया गया है। सच कड़वा होता है भूपेश जी, वहीं कार्टून में टीएस सिंहदेव यह कहते नजर आ रहे हैं कि प्रभु राम ने रावण के साथ जो किया, वैसा ही विष्णु सरकार नक्सलियों के साथ कर रही है। साथ ही इसमें भूपेश बघेल को जवाब देते हुए यह भी दर्शाया गया है कि भूपेश भाई! आपको मिर्ची तो लगेगी, मगर सरकार इसे कहते हैं।बीजेपी का यह पोस्ट साफ तौर पर कांग्रेस के भीतर विचारधाराओं के टकराव की ओर इशारा करता है,खासकर नक्सलवाद जैसे गंभीर मुद्दे पर।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur