वकीलों से मारपीट के मामले में हुई कार्रवाई
रायपुर,09 अप्रैल 2025 (ए)। राजधानी रायपुर के अधिवक्ताओं ने एक दिन पूर्व ही कलेक्ट्रेट परिसर और एसएसपी के दफ्तर में प्रदर्शन किया था। दरअसल कलेक्टोरेट में सोमवार को एक महिला की पेशी के दौरान उसके साथ आए पुलिस अफसरों का दो वकीलों से विवाद हो गया था। इस दौरान तेलीबांधा थाने की महिला सब इंस्पेक्टर चित्रलेखा साहू और एएसआई संतोष यादव पर वकीलों से बदसलूकी और मारपीट का आरोप लगाया गया। दोनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए वकीलों ने कलेक्टोरेट तथा एसएसपी दफ्तर के सामने जमकर प्रदर्शन किया। इस मामले में वकीलों की शिकायत की प्रारंभिक पुष्टि के बाद एसएसपी डा. लालउमेद सिंह ने एसआई चित्रलेखा तथा एएसआई यादव को लाइन अटैच कर दिया है। दोनों के खिलाफ विभागीय जांच भी बिठा दी गई है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur