रायपुर,08 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढु में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज हो गई है। मुख्यमंत्री विष्णूदेव साय ने रायपुर में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा है कि मंत्रिमंडल का विस्तार कभी भी हो सकता है। सीएम साय के इस बयान के बाद राजनीतिक हलचल और तेज हो गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि देर रात तक या कल तक मंत्रिमंडल विस्तार की लिस्ट आ सकती है। चर्चाएं ये भी है कि 10 अप्रैल को नये मंत्रियों का शपथ ग्रहण भी होने वाला है।
बता दें कि सोमवार को सोशल मीडिया ग्रुप में चल रहे मैसेज वायरल हुआ था जिसमें साय मंत्रिमंडल का विस्तार 10 अप्रैल को होने की जानकारी थी। पार्टी के कई सोशल मीडिया गु्रप में यह मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। मैसेज के अनुसार तीन नए मंत्रीयों की ताजपोशी होने जा रही है। वायरल मैसेज के अनुसार विधानसभा उपाध्यक्ष के साथ-साथ एक दर्जन से ज्यादा संसदीय सचिवों की ताजपोशी भी होगी।
बता दें कि साय सरकार ने हाल ही में निगम,मंडल,आयोग और बोर्ड में नियुक्ति की थी। भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश रायपुर पहुंच रहे हैं। प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन बुधवार सुबह रायपुर पहुंचेंग और भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित बड़ी बैठक में शामिल होंगे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur