कोरबा,07 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। कोरबा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायतों में 17 फरवरी 2025 को त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इसके पश्चात 3 मार्च 2025 को नवनिर्वाचित सरपंचों को शपथ दिलाई गई। लेकिन 17 मार्च 2025 से पंचायत सचिवों द्वारा अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने के कारण अब तक सरपंचों को पंचायत का कार्यभार नहीं सौंपा गया है। इस स्थिति के चलते पंचायतों में सभी प्रशासनिक एवं विकास कार्य ठप्प हो गए हैं। नवनिर्वाचित सरपंच अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं, जिससे ग्रामवासियों को भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। राशन कार्ड निर्माण, पेंशन में नाम जुड़वाना,जन्म-मृत्यु पंजीयन, पेयजल और निस्तारी जल जैसी मूलभूत सुविधाओं के कार्य बाधित हैं। कई ग्रामों में नल-जल योजनाएं बंद हैं और बोरिंग की मरम्मत न हो पाने से पानी की समस्या विकराल हो गई है। सरपंच संघ के अध्यक्ष विजय मांझीवार ने बताया कि सचिवों की हड़ताल पर शासन को शीघ्र निर्णय लेने की आवश्यकता है, ताकि पंचायत प्रशासन को पुनः विकास की गति मिल सके। उन्होंने मांग की, कि जब तक सचिवों की हड़ताल समाप्त नहीं होती, तब तक पंचायत सचिव का प्रभार किसी अन्य अधिकारी/कर्मचारी को सौंपा जाए, जिससे ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान हो सके।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur