Breaking News

कोरबा@दुकान मे आग लगने से मची अफरा-तफरी

Share


कोरबा,05 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। कोरबा जिले के दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरबा-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर अलसुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई,जब अनिल इलेक्टि्रकल के पास बालाजी गैस नामक इंडस्टि्रयल पार्ट्स व ऑक्सीजन गैस सिलेंडर बिक्री करने वाली संस्थान में अचानक भीषण आग लग गई। यह घटना सुबह लगभग 5ः00 बजे की बताई जा रही है, जब स्थानीय लोगों ने संस्थान से घना धुआं उठते देखा। स्थानीय लोगों ने तत्काल डायल 112 को इसकी सूचना दी, जिसके बाद डायल 112 की टीम चालक प्रकाश बिसेन, आरक्षक नरेश यादव तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और दर्री थाना व दमकल विभाग को जानकारी दी गई। आग की भीषणता को देखते हुए दमकल विभाग,सीएसईबी और एनटीपीसी से कुल तीन दमकल वाहन घटना स्थल पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास शुरू किया गया । बताया जा रहा है कि दुकान में इंडस्टि्रयल पार्ट्स सहित अन्य कई सामग्री रखी हुई थी, जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया,जिसे दमकल कर्मियों ने सतर्कता के साथ आग पर काबू पाने मे सफल हुए। वहीँ आग लगने के सटीक कारणों की जांच शुरु की गई जिसके उपरांत ही स्पष्ट हो पायेगा के आग शॉर्ट सर्किट से लगी या किसी अन्य वजह से।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply