अंबिकापुर,03 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। सीतापुर में लूट की घटना में शामिल तीसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि पूर्व में दो आरोपियों को गिरफ्तार किए जा चुके हैं। हथियार से लैस नकाबपोश बदमाशों ने 27 फरवारी की रात को राधेश्याम गुप्ता के घर में घुसकर नकदी सहित 13 लाख के जेवरात लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार राधेश्याम गुप्ता सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम नवापारा का रहने वाला है। वह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 27 फरवरी की रात करीब 1.30 बजे हथियार से लैस तीन नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। बदमाशों ने नकदी सहित 13 लाख के जेवरात लूटकर फरार हो गए थे। रिपोर्ट पर पुलिस ने शवा उर्फ डेविड एक्का एवं लखन उरांव को गिरफ्तार कर जेल भेज चुका है। वहीं घटना में शामिल चक्कू उर्फ तीरंदाज टोप्पो फरार चल रहा था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी घोघर ऐतवाटोली थाना कासाबेलजिला जशपुर का रहने वाला है। आरोपी चोरी की अंगूठी को रिशु सोनी से बेच दिया था। जिसे पुलिस ने जत किया है। पुलिस ने खरीदार रिशु सोनी को बीएनएसएस की धारा अंतर्गत नोटिस दिया गया है। वहीं गिरफ्तार आरोपी चक्कू उर्फ तीरंदाज के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur