पूर्व मंत्री ननकी राम की शिकायत पर पीएमओ के निर्देश पर संभागायुक्त को जांच के आदेश
कोरबा,02 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर की शिकायत को केंद्र ने गंभीरता से लिया है। भौमिकी और खनिकर्म ने बिलासपुर संभाग के आयुक्त को जांच का आदेश दिया है। ननकीराम कंवर ने खनिज न्यास मद में हो रहे भ्रष्टाचार की प्रधानमंत्री से लिखित शिकायत की थी। शिकायत के बाद मद के दुरुपयोग की जांच के लिए निर्देश दिया गया है। नियमानुसार, जांच कर कार्यालय में प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में पूर्व गृमंत्री ननकी राम कंवर ने जिला खनिज संस्थान न्यास मद, कोरबा की राशि का दुरूपयोग करने संबंधी प्रकरण पर कार्यवाही की मांग की थी। उन्होंने इस पत्र की प्रतिलिपि को सचिव, भारत सरकार, खान मंत्रालय, नई दिल्ली और सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, खनिज साधन विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर को भी भेजा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur