6 लाख की लूट में 14 से ज्यादा आरोपी हिरासत में…
रायपुर,31 मार्च 2025 (ए)। एक चौंकाने वाले खुलासे में बलौदाबाजार एसपी ऑफिस का क्लर्क डकैती का मास्टरमाइंड निकला है। रायपुर से सटे खरोरा थाना क्षेत्र के केवराडीह गांव में हुई 6 लाख रुपये की सनसनीखेज डकैती में पुलिस ने इस क्लर्क और एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी समेत 14 से ज्यादा आरोपियों को हिरासत में लिया है। यह मामला तब सामने आया जब पुलिस ने जांच को तेज करते हुए इस संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया।
कुछ दिन पहले आधी रात को 6-7 नकाबपोश हथियारबंद डकैतों ने किसान राधेलाल भारद्वाज के घर पर धावा बोला था। पिस्तौल और अन्य हथियारों के बल पर डकैतों ने परिवार को बंधक बनाया, हाथ-पैर बांधे और 6 लाख रुपये नकद के साथ सोने-चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए। पीडि़त परिवार ने बताया कि डकैतों ने हथियारों से धमकाते हुए पूरी वारदात को अंजाम दिया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
रायपुर पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डॉग स्म्ॉड, क्राइम ब्रांच और कई विशेष टीमों को लगाया. जांच के दौरान एसपी ऑफिस के क्लर्क की संदिग्ध भूमिका सामने आई, जो इस डकैती का मुख्य सूत्रधार निकला। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को पकड़ लिया और जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा करने की तैयारी में है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur