मंच व क्षत्रीय समाज ने एसपी कार्यालय का किया घेराव

अंबिकापुर,31 मार्च 2025 (घटती-घटना)। ट्रांसपोर्टर संजय सिंह के साथ की गई बेरहमी से मारपीट के मामले में तूल पकड़ता जा रहा है। घटना के तीसरे दिन भी विरोध जारी है। सोमवार को हिन्दू युवा एक्ता मंच व क्षत्रीय समाज ने एसपी कार्यालय का घेराव कर घटना में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। मामले को लेकर दोनों संगठनों ने एसपी को ज्ञापन सौंपा है। दरअसल 27 मार्च की रात को ट्रांसपोर्टर की थार ने आरोपियों की कार से टक्कर हो गयी थी,इसके बाद आरोपियों ने ट्रांसपोर्टर के साथ बेरहमी के साथ मारपीट की थी। सूरजपुर निवासी संजय सिंह ट्रांसपोर्टर है। शुक्रवार की रात करीब 10 बजे वह थार वाहर से अपनी बस छोडऩे रामानुजगंज चौक जा रहा था। इसी बीच रिंग रोड पर शिवधारी कॉलोनी के पास अस्पताल से ड्यूटी कर घर जा रहे डॉक्टर के कार को टक्कर मार दी थी। हादसे के बाद उसने थार रोक कर कार सवारों का हाल-चाल जानना चाहा। इसी बीच कार सवार डॉ. मनु कुरैशी व उसके भाई वसीम कुरैशी ने अपने साथियों को बुलाकर उसकी बेदम पिटाई शुरु कर दी। उन्होंने ट्रांसपोर्टर संजय सिंह का सिर कई बार खंभे में टकरा दिया, जिससे उसका सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गया। इस दौरान वह आरोपियों से छोड़ देने की मिन्नतें करता रहा,लेकिन आरोपी उसे पीटते रहे। घटना के बाद से सर्व हिंदू समाज में आक्रोश है। उन्होंने रविवार की दोपहर कलेक्टोरेट पहुंचकर एसपी को ज्ञापन सौंपा था। इसके बाद शाम को महाराना प्रताप चौक के पास भी विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद सोमवार को भी क्षत्रीय समाज व हिन्दू युवा एक्ता मंज ने एसपी कार्यालय का घेराव कर एसपी को ज्ञापन सौंपकर 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। गिरफ्तारी नहीं की गई तो सर्व हिंदू समाज द्वारा अंबिकापुर में रैली निकाली जाएगी एवं प्रदर्शन किया जाएगा। एसपी को ज्ञापन सौंपने के दौरान सर्व हिंदू समाज एवं क्षत्रीय समाज के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे। मामले में गांधीनगर पुलिस ने आरोपी वसीम कुरैशी और इसका भाई डॉ. मनू कुरैशी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस अभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से संजय सिंह के परिजन व हिन्दू युवा एक्ता मंच व क्षत्रीय समाज में आक्रोश है। सोमवार को काफी संख्या में महिला व पुरूष एसपी कार्यालय का घेराव किया और एसपी कार्यलय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। मामले में एसपी योगेश पटेल का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रसास व अन्य धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज है। आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी। पुलिस पूरी तरह से कार्रवाई कर रही है। घटना के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की कार को जब्त कर गांधीनगर थाने में रखा था। लेकिन उक्त कार बिना पुलिस की जानकारी के ही हुंडई शो रूम पहुंच गई। इसकी जानकारी एसपी योगेश पटेल को दी गई तो एसपी ने पुलिस को तत्काल कार को थाने में खड़ा करने का निर्देश दिए
एसपी ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील
एसपी योगेश पटेल ने मामले में लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। एसप ने कहा कि पुलिस मामले में पूरी तरह से कार्रवाई कर रही है। मुख्य आरोपी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। एसपी ने अपील करते हुए कहा कि लोग अफवाह पर ध्यान न दें। पूरी तरह शांति व्यवस्था बनाए रखें।