रायपुर,30 मार्च 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। छत्तीसगढ़ व्यापमं ने प्री बीईडी और प्री डी.ईएल.ईडी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी तय समय सीमा के भीतर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
व्यापमं ने परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। इस साल परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन, परीक्षा तिथियों और एडमिट कार्ड को लेकर व्यापमं ने पूरी जानकारी साझा की है।
शुरुआतः 28 मार्च 2025 (शुक्रवार)
अंतिम तिथिः 25 अप्रैल 2025 (शुक्रवार) शाम 5ः00 बजे तक
फॉर्म में संशोधन (कर्रेक्शन विंडो)ः 26 अप्रैल से 28 अप्रैल 2025, शाम 5ः00 बजे तक परीक्षा की संभावित तारीख 22 मई तय की गई है
परीक्षा तिथि और समय
संभावित परीक्षा तिथिः-22 मई
2025 (गुरुवार)
प्री बीईडीः सुबह 10ः00 से 12ः15 बजे तक
प्री डी.ईएल.ईडी : दोपहर 2ः00 से 4ः15 बजे तक
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिः-14 मई 2025 (बुधवार)
परीक्षा केंद्रः छत्तीसगढ़ के 33 जिला मुख्यालयों में होंगे।
स्थानीय अभ्यर्थियों को एग्जाम फीस नहीं देनी होगी
छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के स्थानीय उम्मीदवारों को राहत दी है। सरकार के आदेशानुसार, इस परीक्षा में शामिल होने वाले स्थानीय अभ्यर्थियों से कोई परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा। इससे हजारों छात्रों को आर्थिक रूप से फायदा होगा।
कैसे करें आवेदन ?
उम्मीदवार व्यापमं की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने से पहले सभी जरूरी दस्तावेजों को तैयार रखें और निर्धारित समय सीमा के भीतर फॉर्म जमा करें।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur