माध्यमिक शिक्षा मंडल ने किया अलर्ट
रायपुर,30 मार्च 2025 (ए)। माशिमं और स्कूल शिक्षा विभाग में 10-12 वीं पास कराने के नाम पर एक दलाल सक्रिय हो गए हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस संबंध में कॉल आने पर रिपोर्ट कराने को कहा है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा इस संबंध में जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के उपरांत वर्तमान में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य चल रहा है। पूर्व वर्ष 2024 में बोर्ड परीक्षा में पास करने के लिये छात्रों/पालकों को फर्जी फोन कॉल आये थे। फर्जी कॉलर द्वारा परीक्षा परिणाम सुधारने हेतु अनुचित मांग की गई थी। इस संबंध में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा संज्ञान में लेते हुये अलर्ट किया है कि बोर्ड परीक्षा में पास करने के लिये छात्र/छात्राओं एवं पालकों को किसी भी प्रकार का फर्जी फोन कॉल आते हैं तो उसे ध्यान न देते हुये अनावश्यक किसी प्रकार का लेन-देन की कार्यवाही न करें तथा उक्त फर्जी कॉल के संबंध में अपने नजदीकी पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराएं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur