कोरबा,30 मार्च 2025 (घटती-घटना)। कोरबा जिले की एसईसीएल खदान ढेलवाडीह में स्ट्रीट लाइट की अनुपलधता के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उप प्रबंधक की उदासीनता के कारण मेन चौक से गेट तक शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। स्ट्रीट लाइट की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण खदान एवं डीएसबी कॉलोनी जाने वाला मार्ग पर अंधेरा छाया रहता है, जिससे आम नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खदान रोड पर कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण कई बार छोटी-बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं। लोगों ने इस समस्या का समाधान निकालने मांग की है। इस समस्या को लेकर स्थानीय निवासियों ने आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट लाइट की अनुपलधता के कारण रात में घर से बाहर निकलना खतरनाक हो गया है। उन्होंने उप प्रबंधक से इस समस्या का समाधान निकालने मांग की है। इस संबंध में उप प्रबंधक से संपर्क करने कोशिश की गई, लेकिन उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur