मनेंद्रगढ़@अवैध खदान से कोयला निकाल रहे 2 ग्रामीणों की दबकर मौत

Share

मनेंद्रगढ़,30 मार्च 2025(घटती-घटना)। मनेंद्रगढ़ में अवैध रूप से कोयला खोदते समय मिट्टी का बड़ा हिस्सा धसकने से दबकर 2 ग्रामीणों की मौत हो गई। मामला का पता 5 दिन बाद चला, जब दोनों अपने घर नहीं पहुंचे। परिजन खोजते हुए खदान के पास पहुंचे तो उनकी चप्पल वहां मिली। पास ही स्थित पेड़ पर उनके टिफिन वाले झोले टंगे मिले। अवैध खदान में दब जाने की आशंका पर रविवार को जेसीबी से खुदाई शुरु की गई। इसके बाद दोनों का शव बरामद किया गया। घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम के साथ पुलिस पहुंची थी। एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ से लगभग 20 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत घुटरा स्थित धुनैटी नदी में कई वर्षों से अवैध कोयला निकाला जा रहा है।
25 मार्च की शाम करीब 4 बजे ग्राम फाटपानी निवासी इंद्रपाल अगरिया 50 वर्ष एवं राजेश अगरिया कोयला निकालने अवैध खदान में गए थे। कोयला निकालने के दौरान मिट्टी का बड़ा हिस्सा उनके ऊपर गिर गया और दब जाने से दोनों की मौत हो गई। जब दोनों ग्रामीण चार दिन घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। पांचवे दिन अवैध खनन स्थल पर पंहुचे, तब चप्पल, टिफिन देखकर कोल खदान में दबने की बात सामने आई। परिजनों ने शनिवार की रात में ही कोतवाली में सूचना दी। इसके बाद रविवार की सुबह से पुलिस की मौजूदगी में शव निकालने खुदाई शुरू किया गया। दोपहर में दोनों शव को बरामद कर लिया गया है।
चंद पैसों की लालच में गंवा रहे जान
क्षेत्र में सक्रिय कोल तस्करों द्वारा ग्रामीणों को चंद पैसों का झांसा दिया जाता है। रुपयों के लालच में आकर ग्रामीण अवैध व असुरक्षित खदानों से कोयला निकालते हैं। इन्हें बेचकर कोल तस्कर मोटी रकम कमा रहे हैं। बताया जा रहा है कि कोयला तस्करों का बड़े नेताओं से कनेक्शन है।


Share

Check Also

सूरजपुर@वरिष्ठ नागरिक संघ ने जिला मुख्यालय में 15 जगहों पर किया प्याऊ का शुभारंभ

Share सूरजपुर,19 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। सूरजपुर (छ.ग.) द्वारा सूरजपुर शहर मे΄ प्रतिवर्ष समय समय पर …

Leave a Reply