Breaking News

रायपुर@ छत्तीसगढ़ में व्यापारियों के लिए आई खुशखबरी

Share

1 लाख तक की ट्रांसपोर्टिंग में ई-वे बिल से छूट,
रायपुर,29 मार्च 2025 (ए)।
छत्तीसगढ़ सरकार ने नवरात्रि से पहले व्यापारियों को बड़ी राहत देते हुए 1 लाख तक की ट्रांसपोर्टिंग में ई-वे बिल से छूट दी है। पान मसाला, तंबाकू, कोयला और अन्य कुछ वस्तुएं 50 हजार की सीमा में शामिल हैं। अन्य सामान पर 1 लाख रुपए से अधिक ट्रांसपोर्टिंग पर ई-वे बिल लागू होगा। सरकार ने इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी कर व्यापारियों को यह राहत प्रदान की।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply