Breaking News

कोरबा,@10 साल बाद नगर निगम की सामान्य सभा में मीडिया की एंट्री परपत्रकारों ने महापौर-सभापति का जताया आभार

Share


कोरबा,28 मार्च 2025 (घटती-घटना)। नगर पालिक निगम कोरबा की सामान्य सभा की बैठक में 10 साल बाद गुरुवार को मीडिया को एंट्री मिली। निगम में पिछले दो कार्यकाल के दौरान पूरे 10 वर्ष तक सामान्य सभा की बैठक में मीडिया के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा हुआ था। इस बार के कार्यकाल में निर्वाचित हुई महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत और सभापति नूतन सिंह ठाकुर ने सामान्य सभा की बैठक को पारदर्शी बनाने के लिए चर्चा की साा पक्ष व विपक्ष के पार्षदों ने भी इसके लिए सहमति दी। जिसके बाद सभापति नूतनसिंह ठाकुर ने सामान्य सभा की बैठक में मिडिया को प्रवेश की अनुमति दी और साथ ही समाज प्रमुखों व आमजन के लिए भी सामान्य सभा की बैठक की सीधी कार्यवाही देखने की व्यवस्था बनाई। जिसका परिणाम यह रहा कि गुरुवार 27 मार्च को सुबह 11ः00 बजे नगर निगम के पंडित जवाहरलाल नेहरू सभागार में सामान्य सभा की बैठक के दौरान कोरबा प्रेस क्लब के पदाधिकारियों व वरिष्ठ पत्रकारों के साथ ही बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे। सभापति नूतन सिंह ठाकुर ने उनके बैठने की विशेष व्यवस्था की थी। बिना रोकटोक के पत्रकारों ने सदन की कार्यवाही देखने के साथ ही वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी करते हुए समाचार संकलन किया। सामान्य सभा की बैठक में मीडिया को प्रवेश देने की व्यवस्था बनाने पर पत्रकारों ने महापौर संजूदेवी राजपूत, सभापति नूतन सिंह ठाकुर समेत पार्षदों की प्रशंसा की। पत्रकारों की ओर से प्रेस क्लब के सचिव नागेन्द्र श्रीवास के साथ प्रेस क्लब उपाध्यक्ष रामेश्वर ठाकुर, कार्यकारिणी सदस्य द्वय राजकुमार शाह, नीलम पडवार, प्रेस क्लब के पूर्व संरक्षक कमलेश यादव, पूर्व सचिव दिनेश राज, श्रवण साहू, सत्यानारायण पाल, विजय दुबे, पवन तिवारी, राजेश मिश्रा, हीरा राठौर, टोपचंद बैरागी, प्रीतम जायसवाल, रेणु जायसवाल, नवाब हुसैन, भुवनेश्वर महतो, अशोक अग्रवाल, जितेन्द्र सिंह राजपूत, राजा शर्मा, मनीष जायसवाल, अनीश कुमार, अजय डहरिया समेत अन्य पत्रकारों ने महापौर संजू देवी राजपूत व सभापति नूतन सिंह ठाकुर को पुष्प गुच्छ देकर मीडिया के प्रवेश के लिए उनका जताया आभार
नगर पालिका परिषद दीपका ने पारित किया 68 करोड़ का वार्षिक बजट, पेयजल संकट समाधान व प्रदूषण नियंत्रण पर विशेष जोर

नगर पालिका परिषद दीपका ने विाीय वर्ष 2025-26 के लिए 68 करोड़ रुपये का वार्षिक बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया । इस बजट में नगर क्षेत्र के विकास, नागरिक सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण तथा पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता दी गई है।नगर पालिका परिषद की इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह राजपूत ने की, जबकि मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री राजेश गुप्ता सचिव के रूप में उपस्थित रहे। बैठक में नगर विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई। बताया गया के इस बजट के माध्यम से नगर पालिका परिषद दीपका का लक्ष्य नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाना, नगर को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त रखना तथा समग्र विकास को गति देना है।
प्रमुख विकास कार्य

  1. अटल भवन एवं अटल परिसर का निर्माण: नगर में आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक विशेष भवन और परिसर का निर्माण किया जाएगा।
  2. वार्ड क्रमांक 11 के उद्यान का सौंदर्यीकरण: नागरिकों को स्वच्छ और हरियाली युक्त वातावरण देने के लिए वार्ड 11 में एक सुंदर उद्यान का निर्माण किया जाएगा।
  3. काला मैदान का जीर्णोद्धार: इस योजना के तहत काला मैदान को विभिन्न खेल गतिविधियों के लिए विकसित किया जाएगा।
  4. वॉटर स्पि्रंकलर एवं फॉगिंग मशीन से प्रदूषण नियंत्रण: नगर क्षेत्र में बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए नियमित रूप से वॉटर स्पि्रंकलिंग और फॉगिंग की जाएगी।
  5. पेयजल आपूर्ति हेतु विशेष योजना: पेयजल संकट को देखते हुए कोरई नाला, देवरी नाला और एसईसीएल की निष्कि्रय खदानों से पानी लाकर नगर की जल आपूर्ति को सुनिश्चित किया जाएगा।
  6. अन्य आधारभूत विकास कायर्: नगर में स्वच्छता, जल निकासी, सड़क सुधार एवं अन्य आवश्यक कार्यों को भी बजट में शामिल किया गया है।

Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply