गांव के लोग का आतंक से परेशान पीडि़त,जान का खतरा,पुलिस ने अब तक नहीं की कार्रवाई
प्रतापपुर,27 मार्च 2025 (घटती-घटना)। राष्ट्रपति दाक पुत्र कहलाने वाले व्यक्ति को न्याय नहीं मिल रहा है। उन्होंने करीब आठ दिन पहले प्रतापपुर थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई थी, लेकिन अब तक पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।
पीडि़त द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार, 17 मार्च 2025 की सुबह करीब 10 बजे उन्होंने अपने घर के आंगन में मोटरसाइकिल खड़ी की थी। इसी दौरान गांव का एक व्यक्ति, जो नशे की हालत में था, फावड़ा लेकर आया और मोटरसाइकिल को पूरी तरह से तोड़फोड़ कर दिया। इतना ही नहीं, आरोपी ने उनकी मां को भी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी और घर के शीशे तोड़कर गाली-गलौज करने लगा।
आरोपी की इस हरकत से भयभीत पीडि़त ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। उनका कहना है कि अब वे अपने ही घर में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं और रात में किसी अन्य स्थान पर शरण लेने को मजबूर हैं। घटना के वक्त गांव के कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर पीडि़त को बचाया, नहीं तो आरोपी उनकी जान भी ले सकता था।