बैकुंठपुर,@क्या जिधर बम-उधर हम…कांग्रेस के युवा नेता नीलेश पाण्डेय इसी तर्ज पर अब भाजपा में हुए सक्रिय?

Share


-रवि सिंह-
बैकुंठपुर,27 मार्च 2025 (घटती-घटना)। राजनीति में एकतरफा चलते अधिकांश लोग नजर आ जायेंगे चौतरफा चलने वाले कुछ ही मिलेंगे ऐसा हमेशा देखने को भी नहीं मिलता वहीं आजकल यह कोरिया जिले में देखने को मिल रहा है जहां एक युवा कांग्रेसी नेता जिधर बम उधर हम की तर्ज पर जिधर स्वार्थ पूर्ति हो जाए उधर ही चल निकलते हैं और अपना वर्चस्व जमाने की नाकाम कोशिश करते हैं,कांग्रेस शासनकाल में कांग्रेस के सच्चे सिपाही बनकर पांच साल मौज करने वाले निलेश पाण्डेय आजकल कांग्रेसियों को भाजपा में शिफ्ट करने में लगे हुए हैं। कांग्रेस से वह अलग हुए हैं कि नहीं इसकी तो पुख्ता जानकारी नहीं है लेकिन यह आजकल देखा जा रहा है कि वह भाजपा नेताओं के संपर्क में हैं और खुद को भाजपा के रंग में ढालने की कोशिश भी कर रहे हैं,निलेश पाण्डेय की राजनीतिक शुरुआत अच्छी थी ऐसा लोग मानते हैं उन्हें जानने वाले और उनका कांग्रेस में अच्छा भविष्य भी देखते थे लेकिन साा जाते ही जैसे ही उन्होंने रंग बदला और पहले आरएसएस के रास्ते भाजपा प्रवेश का प्रयास किया जहां से उल्टे पांव उन्हें लौटना पड़ा वहीं अब वह पुनः प्रयास में हैं और कुछ नेताओं के साथ मिलकर भाजपा के लिए काम कर रहे हैं। भाजपा में वैसे निलेश पाण्डेय को स्वीकार करने वालों की संख्या नगण्य है क्योंकि निलेश पाण्डेय का कांग्रेस शासनकाल का समय देखे लोग उन्हें बिल्कुल भाजपा में बर्दाश्त नहीं करेंगे वहीं उन्होंने बीते विधानसभा चुनाव में भी एक कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ता के तौर पर कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के लिए काम किया था भाजपा प्रत्याशी का विरोध किया था। निलेश पाण्डेय का आजकल भाजपा की तरफ आकर्षित होना और भाजपा में कांग्रेसियों को प्रवेश दिलाने की जिम्मेदारी निभाना उनका एक छल माना जा रहा है जो वह भाजपाइयों के सामने दिखा रहे हैं और अपना वजन साबित करने का प्रयास कर रहे हैं। भाजपाई वैसे काफी कुछ समझ चुके हैं और उनके छल प्रपंच से वह दूर हैं और उन्हें ज्यादा महत्व नहीं दे रहे हैं लेकिन युवा नेता फिर भी कुछ अच्छा करके भाजपा में दिखाने की जुगत लगा ही रहे हैं लगातार।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply