@2 के खिलाफ दर्ज हुआ एफ आईआर
@ कोरबा, गेवरा, कुसमुंडा, दीपका व मनेंद्रगढ़ में मिलीं ज्यादा गड़बड़यां
@ 217 को जारी किया गया नोटिस
बिलासपुर,27 मार्च 2025 (ए)। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के आदेश के बाद एसईसीएल की विभिन्न परियोजनाओं में काम कर रहे 219 ठेकेदारों की जांच की, जिसमें गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। इनमें से दो ठेकेदारों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है, जबकि बाकी 217 को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। यदि वे संतोषजनक जवाब नहीं देते, तो उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur