रायपुर,26 मार्च 2025 (ए)। आईएएस डॉ. एस. भारतीदासन उच्च शिक्षा विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार संभालने जा रहे हैं। राज्य सरकार जल्द ही इस संबंध में आदेश जारी कर सकती है। 2006 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी भारतीदासन, आईएएस आर. प्रसन्ना की जगह लेंगे, जो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जा रहे हैं।भारतीदासन इससे पहले स्कूल शिक्षा और कृषि विभाग के सचिव रह चुके हैं। वे जनसंपर्क आयुक्त के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसके अलावा, वे जांजगीर और रायपुर के कलेक्टर भी रह चुके हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur