अतिरिक्त फ फ़ोर्स बुलाई गई,एएसपी अभिषेक माहेश्वरी का बंगला सील
रायपुर,26 मार्च 2025 (ए)। महादेव सट्टा ऐप घोटाले में बुधवार 26 मार्च को सीबीआई ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक देवेंद्र यादव समेत 7 पुलिस अफसरों और कई आईएएस अफसरों के ठिकानों पर राजधानी रायपुर, भिलाई और दुर्ग शहरों में छापा मारा है।
छत्तीसगढ़ में पहली बार एक साथ 4 आईपीएस के यहां सीबीआई की दबिश
छत्तीसगढ़ में पहली बार एक साथ चार आईपीएस अधिकारियों के यहां सीबीआई ने दबिश दी। इनमें आईजी डॉ. आनंद छाबड़ा,आईजी आरिफ शेख, डीआईजी प्रशांत अग्रवाल और एसपी स्तर के अधिकारी एआईजी डॉ. अभिषेक पल्लव के अलावा एडिशनल एसपी संजय ध्रुव और अभिषेक माहेश्वरी के यहां भी सीबीआई टीम ने दबिश दी।
जानकारी के अनुसार महादेव सट्टा ऐप कारोबार से जुड़े दो सिपाहियों के यहां भी सीबीआई की तलाशी चल रही है। इनके अलावा पूर्व सीएम सचिवालय में उप सचिव रहीं सौम्या चौरसिया के भिलाई स्थित घर पर भी सीबीआई ने छानबीन कर रही है। इसके अलावा, भूपेश बघेल के पूर्व ओएसडी मनीष बंछोर और आशीष वर्मा के ठिकानों पर छापे की खबर है।
बंद मिला एएसपी का घर
जांच के दौरान पहुंची सीबीआई को एएसपी अभिषेक महेश्वरी का घर बंद मिला। रायपुर में एएसपी रहे अभिषेक महेश्वरी के रायपुर निवास पर सीबीआई छापा मारा है। सीबीआई के छापे से पहले ही अभिषेक महेश्वरी का घर बंद मिला तो सीबीआई की टीम ने घर को सील कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास के बाहर बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के नेता और बघेल के समर्थक उनके जमा हो गए हैं। विरोध को रोकने बल को बुलाया गया है। सीबीआई की जाँच जारी है,इसी बीच अतिरिक्त फ़ोर्स बुलाई गई है। जिसके बाद तीन कंपनी के एसएफ के जवानों की कंपनी कंट्रोल रूम पहुंची हुई है। विरोध को रोकने बल को बुलाया गया है।
आईपीएस,आईएएस और राजनेताओं को सट्टेबाजों ने पैसे बाटें,छापेमारी पर सीबीआईका बयान
महादेव बुक ऑनलाइन सट्टेबाजी घोटाले की जांच में,केंद्रीय जांच ब्यूरो आज छत्तीसगढ़ भोपाल,कोलकाता और दिल्ली में 60 स्थानों पर तलाशी ले रहा है, जिसमें राजनेताओं, वरिष्ठ नौकरशाहों, पुलिस अधिकारियों,महादेव बुक के प्रमुख पदाधिकारियों और मामले में शामिल होने के संदिग्ध अन्य निजी व्यक्तियों से जुड़े परिसर शामिल हैं। मामला महादेव बुक के अवैध संचालन से संबंधित है, जो रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर द्वारा प्रवर्तित एक ऑनलाइन सट्टेबाजी मंच है, जो वर्तमान में दोनों दुबई में रहते हैं। जांच से पता चला है कि प्रमोटरों ने कथित तौर पर अपने अवैध सट्टेबाजी नेटवर्क के सुचारू और निर्बाध संचालन को सुनिश्चित करने के लिए लोक सेवकों को सुरक्षा धन के रूप में बड़ी मात्रा में भुगतान किया। शुरू में आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) रायपुर द्वारा दर्ज किया गया, बाद में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा वरिष्ठ सार्वजनिक अधिकारियों और अन्य आरोपी व्यक्तियों की भूमिका की व्यापक जांच के लिए मामला सीबीआई को सौंप दिया गया।
एएसपी अभिषेक महेश्वरी का घर सील
सौम्या चौरसिया और केपीएस ग्रूप पर भी शिकंजा

छत्तीसगढ़ मे आज सुबह से ही सीबीआई की टीम ताबड़तोड़ छापेमारी कार्यवाही कर रही है । सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत उनके करीबियों और कई अधिकारियों के ठिकानों पर दबिश दी। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई की टीम रायपुर, भिलाई सहित दो दर्जन से अधिक स्थानों पर एक साथ यह कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी मे सीबीआई की टीम जब पूर्व बघेल सरकार में प्रभावशाली माने जाने वाले एएसपी अभिषेक महेश्वरी के घर पहुंची तो वे वहां मौजूद नहीं थे। टीम ने उनके घर को सील कर दिया है। वहीं, पूर्व सीएम सचिवालय में उप सचिव रहीं सौम्या चौरसिया के भिलाई स्थित घर पर भी सीबीआई ने छानबीन कर रही है और कुछ अहम दस्तावेज जब्त करने की चर्चा है। खबर है कि सीबीआई की जांच की आंच केपीएस ग्रूप तक भी पहुंची है।
गृहमंत्री विजय शर्मा ने सीबीआई रेड पर दिया बयान

महादेव सट्टा एप मामले में को लेकर बुधवार को सीबीआई की टीम ने रायपुर और भिलाई में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई आईपीएस अफसरों के घर छापेमार कार्रवाई की। वहीं विधायक देवेंद्र यादव के भिलाई निवास पर सीबीआई के अधिकारी पहुंचे। इसके अलावा कई आईपीएस अफसरों के ठिकानों पर भी अभी जांच चल रही है। छत्तीसगढ़ में हुई इस छापेमारी को लेकर अब सियासत भी गर्म हो गई है। एक ओर जहां कांग्रेस नेताओं ने इस द्वेशपूर्ण कार्रवाई कहा तो दूसरी ओर भाजपा नेताओं ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियां निष्पक्ष रूप से कार्रवाई करती है।
हताश होकर भाजपा ने सीबीआई को भूपेश बघेल और देवेंद्र यादव के पीछे लगायाःदीपक बैज
भूपेश बघेल की छवि धूमिल करने का प्रयास : भगत
केन्द्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही भाजपा : महंत
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने एक्स पर किए अपने पोस्ट में कहा कि तमाम असफल छापों और नाकाम साजिशों के बाद, अब भाजपा ने सीबीआई को भूपेश बघेल और देवेंद्र यादव के पीछे लगा दिया। सुबह से ही सीबीआई हमारे दोनों नेताओं के घर पर जमी हुई है, लेकिन ये सत्ता की हताशा के सिवाय कुछ नहीं. लेकिन याद रखो। न कांग्रेस झुकेगी,न कांग्रेस रुकेगी। ये लड़ाई सिर्फ नेताओं की नहीं, हर उस सच्चाई की है, जिसे सत्ता के दम पर कुचलने की कोशिश हो रही है। भाजपा याद रखे-सत्य झुकता नहीं, और अन्याय का अंत निश्चित है।
पत्रकार सुनील नामदेव की हाईकोर्ट याचिका के बाद तत्काल सीबीआई सक्रिय
छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टा गेमिंग का अवैध कारोबार तेजी से फलफूल रहा है। सट्टेबाजी पर प्रतिबंध के बावजूद राज्य में कई ऑनलाइन कंपनियां लोगों को करोड़ों का चूना लगा रही हैं। शासन-प्रशासन ड्डकी निष्कि्रयता को देखते हुए बिलासपुर हाईकोर्ट ने इस पर सख्ती दिखाई है और राज्य के गृह सचिव से जवाब मांगा है। वही सीबीआई की टीम भूपेश बघेल के निवास से 11 घंटे की पूछताछ और रेड़ कार्रवाई करने के बाद रवाना हुई है।
सीबीआई का विरोध,भूपेश बघेल के निवास के बाहर पुलिस-कार्यकर्ताओं की नोकझोंक,नारेबाजी भी

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर बुधवार सुबह हुए सीबीआई के छापे से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई। सेंट्रल एजेंसी की इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी जा रही है। लगातार कार्यकर्ताओं की भीड़ बढ़ते देख पुलिस ने बेरिकेटिंग की है,जिसे कांग्रेसियों ने गिरा दिया और पुलिस से लगातार उनकी नोकझोंक चलती रही और नारेबाजी भी होती रही। कांग्रसियों ने इस सीबीआई कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास के बाहर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है, जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया है। भूपेश बघेल के समर्थकों और पुलिस के बीच तीखी बहस भी हुई, जब वे पुलिस की समझाइश के बावजूद अंदर जाने की जिद करते रहे। इस बीच पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान सामने आया है। बैज ने सीबीआई की रेड को बदले की भावना बताते हुए कहा कि सेंट्रल एजेंसियों का खुलकर विरोध किया जा रहा है। ईडी का एपिसोड खत्म हो गया तो अब सीबीआई रेड कर रही है, उसके बाद आईटी और ईओडब्ल्यू भी रेड करेगी, यह चलता रहेगा। मैं सरकार से पूछता हूं,कि महादेव सट्टा ऐप अब तक बंद क्यों नहीं हुआ है,सौरभ चंद्राकर कहां है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ऑनलाइन सट्टे का पूरा पैसा भारतीय जनता पार्टी को जाता है। डराने-धमकाने और बदले की भावना से यह कार्रवाईयां हो रही हैं।
सीबीआई के छापे के बाद भाजपा नेता नरेश गुप्ता की शिकायत चर्चा में
किस-किसके हैं नाम और इन्हें हर महीने कितने लाख रूपये मिलने का किया गया है दावा
सुबह सीबीआई की अलग-अलग टीमों ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल सहित कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव और पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों के यहां छापेमरी शुरू की। प्रारंभ में यह कयास लगाए जा रहे थे कि आखिर किस केस में सीबीआई ने छापे मारे हैं, मगर जल्द ही यह खुलासा हो गया कि महादेव सट्टा एप के मामले में यह कार्रवाई की जा रही है। इस छापे के बाद भाजपा के कार्यालय प्रभारी और अधिवक्ता नरेश चंद्र गुप्ता की महादेव सट्टा के मामले में की गई शिकायत से संबंधित पत्र वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने महादेव सट्टा चलाने वालों को संरक्षण देने के एवज में नेताओं और ब्यूरोक्रेट्स को हर महीने दिए जाने लाखों रुपयों का भी जिक्र किया है।
जांच एजेंसिया भाजपा की बी-टीम बनकर कर रही काम:टीएस सिंहदेव
सीबीआई जांच को बताया राजनीतिक द्वेष की कार्यवाही

पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने एक्स पर लिखा, बार-बार छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एजेंसियों द्वारा परेशान करना बेहद निंदनीय है। ये केवल भूपेश बघेल की छवि को खराब करने की भाजपा की नाकाम कोशिश है। प्रदेश की भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ राज्य को चलाने में असमर्थ साबित हो रही है,इसीलिए जनता से जुड़े मुद्दों से का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे प्रयास कर रही है। पहले ईडी फिर सीबीआई जांच एजेंसियों को भाजपा की बी-टीम बन कर काम करने से फुर्सत ही नहीं है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत अन्य कांग्रेस नेताओं के घरसीबीआई जांच के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन आज,
प्रदेशभर में केंद्र और राज्य सरकार का जलाएंगे पुतला
महादेव सट्टा ऐप मामले में बुधवार को छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत अन्य कांग्रेस नेताओं के घर सीबीआई रेड के खिलाफ गुरुवार 27 मार्च को कांग्रेस प्रदेशभर में केंद्र और राज्य सरकार का पुतला दहन करेगी। जिला स्तरीय पुतला दहन कार्यक्रम में कांग्रेस के सभी नेता मौजूद रहेंगे।