कोरबा 25 मार्च 2025 (घटती-घटना)। कोरबा जिला करतला लॉक के ग्राम पंचायत चिचोली की करीब 40 महिलाओं ने महतारी वंदन योजना का लाभ नहीं मिलने का आरोप लगाया हैं। उक्त महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर इसकी शिकायत की। उनका कहना है कि फॉर्म जमा करने के बाद भी खाते में राशि नहीं आ रही है। शिकायत करने पहुंची महिलाओ ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पास सभी ने फार्म जमा किया था। पूर्व जनपद सदस्य ने बताया कि सभी दस्तावेज के साथ आवेदन जमा किया गया था, लेकिन ऑनलाइन नहीं होने के कारण ही महिलाएं योजना से वंचित हो रही हैं। इस योजना के तहत हर महीने महिलाओं को 1 हजार रुपए की राशि मिलती है। उन्होंने यह भी बताया कि पहले भी इसकी शिकायत की गई थी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। इस वजह से कलेक्टर के पास शिकायत करने पहुंचे हैं। कलेक्टर ने इस संबंध में जांच करने का आश्वासन महिलाओ को दिया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur