कोरबा,24 मार्च 2025 (घटती-घटना)। आयकर विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला में अग्रिम आयकर को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक में चर्चा-परिचर्चा आयोजित की गई। इस कार्यशाला में चैंबर ऑफ कॉमर्स के व्यापारी, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) और अन्य प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे। आयोजित कार्यशाला मे अधिकारियों और विशेषज्ञों ने दी महत्वपूर्ण जानकारी।
आयकर विभाग की ओर से अधिकारी प्रमोद कुमार, इंस्पेक्टर श्री पैकरा और मनीष कुमार ने इस कार्यशाला में भाग लिया। इसके अलावा, सीए एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष खेतान, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष योगेश जैन, नरेश अग्रवाल, मो. युनूस, गोपाल अग्रवाल, सीए प्रकाश अग्रवाल, सीए अंकित अग्रवाल, सीए गोपाल अग्रवाल, जगदीश सोनी, पारस जैन, सीए दीपक अग्रवाल, अधिवक्ता कैलाश अग्रवाल, वाय.के. मिश्रा सहित कई अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति भी इस कार्यशाला में शामिल हुए। कार्यशाला मे विशेषज्ञों ने अग्रिम आयकर भुगतान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं साथ ही अग्रिम आयकर भुगतान जमा करने की अंतिम तिथि को 15 मार्च से बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया गया है,इस संबंध में भी उपस्थित लोगों को अवगत कराया गया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur