Breaking News

कोरबा,@ट्रैलर की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही शिक्षक की हुई मृत्यु

Share


कोरबा,24 मार्च 2025 (घटती-घटना)। कोरबा जिले के कटघोरा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 130 बांगो थाना अंतर्गत ग्राम लमना में हाई स्कूल के सामने दोपहर के समय एक अज्ञात ट्रैलर ने एक शिक्षक को अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी दुर्घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी। शिक्षक की पहचान समारसय पिता कंवल साय खैरवार 50 वर्ष के रूप में की गयी हैं। जानकारी के अनुसार मृतक शिक्षक नवापारा विद्यालय से परीक्षा संपन्न करा हाईस्कूल में पेपर जमा करने जा रहे थे, तभी पीछे से आ रही एक अज्ञात ट्रैलर ने उसे टक्कर मार दी। जिससे शिक्षक लहूलुहान हो सिर के बल सड़क पर गिर पड़े और घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। घटना घटित होने के पश्चात घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई और उन्होंने 112 को डायल कर शव को पोड़ी-उपरोड़ा रवाना किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बांगो थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच के साथ ट्रैलर चालक की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि शिक्षक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है एवं लोगों ने सड़क सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने मांग की है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply