Breaking News

बिलासपुर@ एडवोकेट जनरल कार्यालय के निज सचिव से ठगी

Share

ईई बनकर जालसाजों ने लिया झांसे में
बिलासपुर,24मार्च 2025(ए)।
ऑनलाइन ठगी करने वालों ने एक बार फिर से पढ़े-लिखे व्यक्ति को अपने जाल में फंसाया है। शहर में एडवोकेट जनरल ऑफिस के निज सचिव से इस बार ठगी की गई है। बताया जा रहा है ठगों ने बिजली विभाग का ईई बनकर कॉल किया था। कॉल करने वाले उन्हें झांसा दिया कि उनके रायपुर के मकान का मीटर अपडेट करना है। यदि अपडेट नहीं किया गया तो मीटर और बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा। एक लिंक भेजकर 50 हजार रुपये ठगे है। इसकी शिकायत पुलिस में की गई है।


Share

Check Also

कोरिया@जिले में 5 वीं एवं 8 वीं की केन्द्रीकृत परीक्षा के परिणाम घोषित

Share 97 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण कोरिया,30 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले में …

Leave a Reply