रायपुर@ विशेष शिक्षकों की भर्ती

Share

@ 100 पदों को मिली मंजूरी…
@ स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश…
रायपुर,24 मार्च 2025(ए)।
छत्तीसगढ़ में विशेष बच्चों की शिक्षा को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने विशेष शिक्षकों (स्पेशल एजुकेटर) की भर्ती के लिए हरी झंडी दे दी है। राज्य में स्वीकृत 884 पदों में से 100 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने की स्वीकृति मिली है। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय ने औपचारिक अधिसूचना भी जारी कर दी है।
यह भर्ती सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में की जा रही है, जिसका उद्देश्य प्रदेश की स्कूलों में विशेष जरूरतों वाले बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करना है। कौन कर सकता है आवेदन? विशेष शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए रिहैबिलिटेशन काउंसिल ऑफ इंडिया (आरसीआई) से मान्यता प्राप्त कोर्स अनिवार्य है।

पदों के अनुसार योग्यता इस प्रकार है-
प्राइमरी टीचर- आरसीआई से मान्यता प्राप्त बीएड स्पेशल एजुकेशन या समकक्ष कोर्स और आरसीआई में अनिवार्य रजिस्ट्रेशन।
अपर प्राइमरी टीचर- आरसीआई से मान्यता प्राप्त बीएड स्पेशल एजुकेशन या समकक्ष कोर्स के साथ आरसीआई रजिस्ट्रेशन।
सेकेंडरी टीचर- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री (अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, पॉलिटिकल साइंस,सोशियोलॉजी या म्यूजिक में) और बीएड स्पेशल एजुकेशन या समकक्ष कोर्स।
आयु सीमा- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है।


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply