बलरामपुर जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र की यह घटना
बलरामपुर,22 मार्च 2025 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ के बलरामपुर जिले में खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर ठगी के मामले में गिरफ्तारी हुई है। पुलिस की स्पेशल टीम ने अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना शाकिब खान सहित अन्य दो आरोपी रिफाकत हुसैन और रिजवान अहमद को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी उारप्रदेश के बरेली जिले के रहने वाले हैं। इन तीनों आरोपियों को यूपी से गिरफ्तार किया गया है।
रेप केस में फंसाने की धमकी देकर ऑनलाइन ठगी,बलरामपुर जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले प्रार्थी से ठगी हुई। उनको वाट्सएप पर वीडियो कॉल किया गया। फिर खुद को सीबीआई बताकर उनके देहरादून में पढ़ाई कर रहे बेटे को रेप केस में फंसाने की धमकी दी गई एवं लैकमेल कर ऑनलाइन ठगी की गई।
बलरामपुर फर्जी सीबीआई अधिकारी
मास्टरमाइंड सहित तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में बीएनएस और आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू की। रिपोर्ट दर्ज होने के करीब पांच महीने बाद बसंतपुर पुलिस टीम ने मास्टरमाइंड शाकिब खान सहित अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बलरामपुर जिले के एडिशनल एसपी विश्व दीपक त्रिपाठी ने बताया कि बसंतपुर थाना क्षेत्र में बीते साल दो नवंबर को प्रार्थी ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि उनके साथ ऑनलाइन ठगी हुई है,जिसमें उनके बेटे को फर्जी पुलिस बनकर बताया गया कि उसे रेप केस में फंसाया जा रहा है और यदि आप हमारे अकाउंट में 70 हजार रुपए डाल देते हैं तो उसे छोड़ दिया जाएगा।
प्रार्थी ने बसंतपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराया एवं बसंतपुर पुलिस टीम ने उारप्रदेश जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया है,जो नकली पुलिस बनकर ऑनलाइन गिरोह के माध्यम से ठगी करते थे। ये अंतरराज्यीय गिरोह के है। विश्व दीपक त्रिपाठी,एएसपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ उारप्रदेश में भी मामला दर्ज हैं । वहीं बलरामपुर जिले के एडिशनल एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों के खिलाफ उारप्रदेश में भी मामले दर्ज हैं। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है,जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया जाएगा।

Lavc57.107.100