रायपुर@5 अधिकारियों को ईओडब्ल्यू ने कोर्ट में किया पेश,28 तक मिली रिमांड

Share

रायपुर,22 मार्च 2025 (ए)। सीजीएमएससी घोटाला मामले में ईओडब्ल्यू ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग के पांच अधिकारियों को कोर्ट में पेश किया। इन पांच अधिकारियों में सीजीएमएससी के तत्कालीन महाप्रबंधक बसंत कौशिक के साथ डॉ. अनिल परसाई, शिरौंद्र रावटिया, कमलकांत पाटनवार और दीपक बांधे शामिल है, जिन्हें आज विशेष कोर्ट में पेश किया गया।न्यायाधीश अतुल श्रीवास्तव की कोर्ट ने सभी आरोपियों को पेश किया गया था। ईओडब्ल्यू ने कोर्ट से 15 दिनों की रिमांड का आवेदन दिया था। वहीं, कोर्ट ने 28 मार्च तक सभी आरोपियों को पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है।


Share

Check Also

प्रतापपुर/सरगुजा@खोरमा हत्याकांड में दो आरोपियों को उम्रकैद,कोर्ट का सख्त फैसला

Share प्रतापपुर/सरगुजा,18 मई 2025 (घटती-घटना)। प्रतापपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खोरमा में 31 अगस्त 2020 …

Leave a Reply