पुलिस ने बरामद कर दिया बड़ा झटका
गरियाबंद,21 मार्च 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में नक्सलियों की काली कमाई का बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई में मैनपुर थाना क्षेत्र के पंडरीपानी इलाके से 8 लाख रुपये नगद और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। इस ऑपरेशन में पहली बार महिला पुलिस बल ने भी सक्रिय भूमिका निभाई, जो नक्सल मोर्चे पर महिला शक्ति की मजबूत उपस्थिति को दर्शाता है।
महिला पुलिस बनी एक्शन हीरो
अब तक नक्सल विरोधी अभियानों में पुरुष जवानों की मौजूदगी आम बात थी, लेकिन इस बार गरियाबंद पुलिस ने महिला अधिकारियों को भी इस चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन का हिस्सा बनाया. डीएसपी गरिमा दादर के नेतृत्व में एसटीएफ, कोबरा कमांडो, सीआरपीएफ और ई-30 ऑप्स टीम के साथ महिला पुलिस कर्मियों ने भी जंगल में घातक मिशन को अंजाम दिया।
जंगल में दफन था नक्सली खजाना
सूचना मिली थी कि पंडरीपानी के पहाड़ी इलाकों में नक्सलियों ने भारी मात्रा में नगदी और विस्फोटक छिपा रखा है. 20 मार्च को सुरक्षा बलों की टीमों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया और करीब 11 बजे जंगल में संदिग्ध जगह की खुदाई करने पर एक स्टील डिब्बे में 8 लाख रुपये, 13 जिलेटिन स्टिक और नक्सली बैनर, डायरी व अन्य दस्तावेज बरामद किए।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur