Breaking News

रायपुर@राजस्व निरीक्षक पद पर पदोन्नति परीक्षा में घोटाला

Share


ईओडब्ल्यू-एसीबी से जांच की सिफारिश
रायपुर,21 मार्च 2025 (ए)।छत्तीसगढ़ में पटवारी से राजस्व निरीक्षक पद पर पदोन्नति के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा में बड़ा घोटाला सामने आया है। शुरुआती जांच में परीक्षा में अनियमितताएं मिलने के बाद मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी गठित की गई थी।
कमेटी की रिपोर्ट में गड़बड़ी की पुष्टि हुई है, जिसके बाद अब इस पूरे मामले की जांच ईओडब्ल्यू और एसीबी को सौंपने की सिफारिश की गई है। भर्ती परीक्षा का आयोजन 90 रिक्त पदों को भरने के लिए किया गया था।
परीक्षा प्रक्रिया को लेकर शिकायत मिलने के बाद सरकार ने जांच कराई,जिसमें चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। रिपोर्ट के अनुसार, चयनित 22 अभ्यर्थियों को एक ही केंद्र में बिठाकर परीक्षा दिलाई गई और फिर उनका चयन कर लिया गया। हर स्तर पर नियमों की अनदेखी की गई।
मामले को ईओडब्ल्यू-एसीबी को सौंपने की सिफारिश
जांच रिपोर्ट के आधार पर सामान्य प्रशासन विभाग ने इस मामले को मुख्य तकनीकी परीक्षक और ईओडब्ल्यू-एसीबी को सौंपने की सिफारिश की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मामले की जांच तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से कराई जानी चाहिए ताकि दोषियों की पहचान कर उचित कार्रवाई की जा सके।
ईओडब्ल्यू ने दर्ज कर ली है प्राथमिकी
इस मामले की तकनिकी विशेषज्ञों से जांच की अनुशंसा के बाद जीएडी ने ईओडब्ल्यू-एसीबी को मामले की जांच संबंधी पत्र जारी कर दिया है और ईओडब्ल्यू ने भी प्रारंभिक जांच के बाद इस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज कर ली है। जल्द ही इस मामले में एफ आईआर और अपराध दर्ज करने की औपचारिकता पूरी करते हुए दोषियों पर कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply