इनाम की राशि भी होगी दोगुनी
गृहमंत्री ने किया बड़ा ऐलान
रायपुर,21 मार्च 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर है। यहां सरकार ने प्रदेश को नक्सल मुक्त बनाने के लिए एक और कदम उठाया है जो गांव नक्सल मुक्त हो जाएंगे वहां विकास के लिए सरकार एक करोड़ रुपए देगी। इतना ही नहीं सरेंडर करने वाले नक्सलियों के लिए इनाम की राशि भी डबल होगी। शुक्रवार को डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा ने इसकी घोषणा भी कर दी है।
एलवद पंचायत अभियान के तहत सरेंडर
छत्तीसगढ़ से नक्सलियों का खात्मा करने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। हर बार नए फैसले लिए जा रहे हैं। इस बार सरकार ने भी नक्सल अभियान के तहत एक बड़ा फैसला लिया है। शुक्रवार को राजधानी रायपुर में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि पंचायत विभाग एलवद पंचायत अभियान के तहत ग्राम पंचायत खुद लोगों से सरेंडर कराएंगे। जो गांव नक्सल मुक्त हो जाएंगे उसे नक्सल मुक्त गांवों का सर्टिफिकेट देंगे, इतना ही नहीं यहां विकास के लिए एक करोड़ की राशि भी सरकार देगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur