लाखों के नुकसान की आशंका, फायर ब्रिगेड ने 5 घंटे में पाया काबू
रायगढ़,17 मार्च 2025 (ए)। जिला मुख्यालय स्थित कोतरा रोड में छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल के स्टोर रूम में सोमवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। कोतरा रोड स्थित इस स्टोर में लगी आग इतनी तेजी से फैली कि धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर से देखा गया। हालात बिगड़ते देख आसपास की कॉलोनियों के
लोग अपने घर छोड़कर बाहर निकलने को मजबूर हो गए।
ट्रांसफार्मर और तारों में लगी आग,दम घुटने से मची अफरा-तफरी
चूंकि विद्युत विभाग के स्टोर रूम में रखे ट्रांसफार्मर, तार में आग के साथ-साथ धुंआ इतना तेजी से फैला कि लोगों का दम घुटने लगा। इस आग की जानकारी विद्युत विभाग के अधिकारियों को जैसे ही मिली, उन्होंने नगर निगम की फायर बिग्रेड सहित अन्य फायर बिग्रेड को मौके पर बुलाने की सहायता मांगी। एक दर्जन से भी अधिक फायर बिग्रेड की टीम ने 5 से अधिक घंटों के बाद इस आग पर काबू पाया, तब तक 20 से 25 लाख का नुकसान विभाग को हो चुका था।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur