Breaking News

कोरबा@बस अनियंत्रित हो उतर गयी खेत में-मची चीख पुकार

Share

कोरबा,16 मार्च 2025 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ प्रदेश के पेंड्रा जिले से कोरबा आ रही एक निजी बस कटघोरा तहसील अंतर्गत ग्राम जटगा के पास दुर्घटना का शिकार हो गई। यात्री बस में सवार यात्रियों के अनुसार बस का कमानी पट्टा टूट गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेतों में चली गई और पलटने से बाल-बाल बच गयी। इस दौरान यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बस के अंदर बड़ी संख्या में महिलाएं और छोटे-छोटे बच्चे सवार थे, जिन्हें दूसरी बस के माध्यम से कोरबा रवाना किया गया। उक्त हादसे का सुखद पहलु यह रहा की हादसे के दौरान किसी को कोई चोट नहीं आई। लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर भी विभागों की नजर नहीं पड़ रही है। बस में सवार यात्रियों ने कहा कि संबंधित बस काफी खस्ताहाल स्थिति में है, लेकिन आरटीओ विभाग के द्वारा ऐसी बसों को परिचालन की अनुमति कैसे दे दी जाती है यह तो विभाग के अधिकारी ही बता सकते हैं।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply