Breaking News

कोरबा,@रेलवे क्रॉसिंग पर मालगाड़ी को ट्रक ने मारी जबरदस्त टक्कर

Share


कोरबा,16 मार्च 2025 (घटती-घटना)। सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम कोल् इंडिया के अधीन संचालित एसईसीएल बिलासपुर की कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थापित खुले मुहाने की गेवरा कोयला परियोजना अंतर्गत कोल इंडिया की सबसे बड़ी खुले मुहाने की कोयला खदान दीपका के रेलवे साइडिंग के समीप मालगाड़ी से एक ट्रक टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की इस टक्कर के कारण मालगाड़ी का आखिरी डिबा पटरी से उतर गया। जानकारी के अनुसार रेलवे क्रॉसिंग को पार कर रही मालगाड़ी अपनी गति से आगे बढ़ रही थी। यहां तैनात किया गया सुरक्षाकर्मी मौके पर उपस्थित नहीं था। इसलिए संकेत के अभाव में एक ट्रक चालक रेलवे क्रॉसिंग की ओर आया, परंतु मालगाड़ी की गति अचानक कम होने के कारण ट्रक चालक ट्रक की गति पर नियंत्रण नहीं कर सका और ट्रक जाकर मालगाड़ी के आखिरी डिबे यानी गार्ड के डिबे से टकरा गया। उक्त हादसे में मालगाड़ी का डिबा पटरी से उतर गया। इस घटना से एसईसीएल और रेल प्रबंधन दोनों की लापरवाही उजागर हो गई है। बिना फाटक की रेलवे क्रॉसिंग और फिर वहां आवश्यकतानुसार आवागमन करने वालों को संकेत देने के लिए जिन सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है वह भी रेलवे क्रॉसिंग के पास मौजूद नहीं था, जिसके कारण यह घटना घटी । मालगाड़ी का डिबा पटरी से उतर जाने के कारण रेलवे ट्रैक से कोल परिवहन भी प्रभावित हुआ है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply