रायपुर16 मार्च 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ विधानसभा के चल रहे बजट सत्र के अंतिम सप्ताह की बैठकें आज से शुरू हो रही हैं। पांच दिन की बैठकों में सीएम समेत चार मंत्रियों के विभागों के बजट सहित 9 विधेयकों के साथ 2 विनियोग विधेयक पारित होगा। जारी समय सारिणी के मुताबिक बजट सत्र 21मार्च को समाप्त हो रहा है। उससे पहले सरकार अपने वित्त और विधाई कार्य निपटाएगी। वित्तीय कार्य में कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, डिप्टी सीएम गृह विजय शर्मा और सीएम साय के विभागों की अनुदान मांगों का पारण शामिल है। इसके साथ ही 9 विधेयक पारित करने हैं। अंत में तृतीय अनुपूरक बजट और वार्षिक बजट के लिए विनियोग विधेयक पारित होगा। इसके लिए सदन बिना लंच ब्रेक के शाम एक दो घंटे अतिरिक्त भी बैठ सकता है। वार्षिक बजट के लिए विनियोग विधेयक 19
मार्च को पेश किया जाएगा।
निम्न विधेयक होंगे पारित
@ पंचायत राज संशोधन अध्यादेश
(विधेयक)।
@ विधायकों के वेतन भत्ते संशोधन
विधेयक-यात्रा भत्ते में बायरोड
ट्रैवलिंग खर्च की
सुविधा और दिवंगत विधायकों के
आश्रित कुटुंब के पेंशन मे
@ 15हजार वृद्धि।
@लोकतंत्र सेनानी सम्मान निधि
विधेयक।
@ लोक परिसर सरकारी
(भूमिभवन)बेदखली विधेयक-
कलेक्टर से निचले अफसर को
अधिकार
@ स्टाम्प शुल्क रजिस्ट्री संशोधन
विधेयक।
@ राज्यपाल की आकस्मिकता
निधि संशोधन विधेयक- 1 हजार
करोड़ का प्रावधान।
@ श्रम विधि संशोधन विधेयक-
केंद्र के संशोधनों का अनुमोदन।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur