- पहली बार पार्षद बने युवाओं में अपने क्षेत्र की परेशानियों को लेकर दिख रहे चिंतित और वार्डों वासियों की समस्याओं को निजात दिलाने वार्डों कर रहे हैं काम
- निर्वाचित पार्षद के काम अब दिखने लगे हैं उनके काम को देख कर वार्ड वासियों को नहीं है अफ सोस…उन्होंने उन्हें चुनकर कोई गलत नहीं की,अपने हितों के लिए उन्होंने सही उम्मीदवार चुना है…

-रवि सिंह-
कोरिया/पटना,12 मार्च 2025 (घटती-घटना)। पहली बार ग्राम पंचायत से नगर पंचायत घोषित हुए पटना में नए नए निर्वाचित हुए पार्षदों को काफी सक्रिय देखा जा रहा है वार्ड की समस्याओं के प्रति। पार्षद सहित कई महिला पार्षदों के पति अब सोशल मीडिया में लगातार अपने वार्ड की समस्याओं से वार्डवासियों को निजात दिलाते नजर आ रहे हैं।सोशल मीडिया में वह अपने काम को जहां साझा कर अपनी सक्रियता जता रहे हैं वहीं वह जमीन पर जाकर काम भी कर रहे हैं।कोई नाली साफ करा रहा है मजदूरों के साथ कोई मृत मवेशियों का अंतिम संस्कार करा रहा है कुलमिलाकर काफी कुछ नया देखने को मिल रहा है ग्राम से नगर बने पटना के रहवासियों को।
पहले पशुओं के मृत होने पर उन्हें उठवाकर उनका अंतिम संस्कार काफी कठिन काम हो जाता था क्योंकि पंचायत के पास अपना कोई संसाधन नहीं था वहीं अब जेसीबी सहित कई संसाधन मौजूद हैं। नगर पंचायत पटना की यह तस्वीर उसे अब ग्राम से नगर की पहचान दिलाती है। अब पार्षदों से शपथ ले लिया है वहीं अब पार्षदों से उनके वार्ड के लोग अपेक्षाएं भी जाहिर कर रहे हैं और करें भी क्यों नहीं बड़े बड़े वादों के साथ पार्षद जीतकर आए हैं और उन्हें अब वादा निभाना है। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर वार्ड क्रमांक 14 की पार्षद के पति लगातार पोस्ट डालते नजर आ रहे हैं जो कहीं न कहीं अपनी पत्नी की जिम्मेदारियों को उठा रहे हैं और अपने वार्ड को स्वस्थ स्वक्ष सुंदर बनाने का अभियान चला रहे हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur