बैकुण्ठपुर,@ग्राम पंचायत के इतिहास में पहली महिला उप सरपंच बनने का गौरव हासिल किया अंजू जायसवाल ने

Share

-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर,12 मार्च 2025 (घटती-घटना)। राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अपने अंतिम चरणों में है, इसी क्रम में कोरिया जिले में सभी पंचायतों में निर्वाचित सरपंच और पंचों द्वारा उपसरपंच का भी निर्वाचन संपन्न हो गया। उपसरपंच का पद भी काफी प्रतिष्ठापूर्ण पद माना जाता है। जिसके लिए दावेदार अपनी एड़ी चोटी का जोर लगा देते हैं। कोरिया जिले के बैकुंठपुर जनपद पंचायत में जनपद क्षेत्र क्रमांक 11 छिंदिया काफी हाई प्रोफाइल सीट माना गया था और अंत में इसी ग्राम से इस हाई प्रोफाइल सीट के निर्वाचन का निर्धारण हुआ। इस दृष्टिकोण से यहां के उपसरपंच पद का भी काफी महत्व रहा,जिसके प्रतिष्ठापूर्ण निर्वाचन में एक शिक्षक के रणनीति के आगे विरोधियों को नतमस्तक होना पड़ा और श्रीमती अंजू जायसवाल ने ग्राम पंचायत छिंदिया के इतिहास में पहली महिला उपसरपंच बनने का गौरव हासिल किया।
पेशे से श्रीमती अंजू जायसवाल, राजनीतिक रुचि रखने वाली गृहिणी हैं,जिन्होंने विज्ञान से स्नातक की पढ़ाई की है। भाजपा के विगत सदस्यता अभियान में भी अपने क्षेत्र में इनका अहम योगदान रहा है। उप सरपंच के पति आशीष जायसवाल जो कि शिक्षक हैं, सदैव सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाते रहे हैं, और संभवत: इसी का लाभ बतौर उप सरपंच प्रत्याशी श्रीमती अंजू जायसवाल को मिला और उन्होंने प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में जीत हासिल की।
अत्यंत राजनैतिक और जातिगत विरोध के बावजूद सामाजिकता, और समाजसेवी होना विपक्षियों पर पड़ा भारी
राजनीतिक दृष्टिकोण से ग्राम पंचायत छिंदिया सदैव लाइमलाइट में रहा है। चुनाव छोटा हो या बड़ा,प्रतिष्ठा के सवाल पर वह स्वाभाविक रूप से हाई प्रोफाइल हो जाता है। जिसका प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष प्रभाव उप सरपंच के निर्वाचन में भी देखा गया। जहां निर्वाचित प्रत्याशी श्रीमती अंजू जायसवाल के अल्प समर्थक खामोशी से अपना कार्य करते रहे, परंतु विपक्षी खेमा शुरू से ही हावी रहा, जिनके सहयोग में क्षेत्र के दिग्गज भी सम्मिलित रहे और जिनके द्वारा अन्य चुनावों की तरह यहां भी पंचों को लुभाने के लिए तरह-तरह के प्रलोभन दिए गए। राजनैतिक और जातिगत विरोध भी इस निर्वाचन में एक महत्वपूर्ण मुद्दा बना रहा, जिसमें निर्वाचित उपसरपंच के जाति को लेकर अधिकांश ग्रामवासी एवं क्षेत्रीय नेताओं के द्वारा अनर्गल बयान बाजी भी खुलकर सामने आई। परंतु सामाजिकता, लोगों से जुड़ाव, धार्मिक कार्यों में अग्रणी होना, लोगों के सुख-दुख में सहभागी बनना,बाकी सारे विरोधों और प्रलोभनों पर भारी पड़ा और सादगी की जीत हुई।
ग्राम पंचायत के इतिहास में पहली महिला उप सरपंच बनने का गौरव किया हासिल
श्रीमती अंजू जायसवाल ने ग्राम पंचायत छिंदिया के इतिहास में पहली महिला उपसरपंच निर्वाचित होने का गौरव हासिल किया। इसके पूर्व पंचायती राज में पंचायत गठन होने से लेकर आज तक ग्राम में उपसरपंच के पद पर सदैव पुरुष ही आसीन होते रहे। यह पहला मौका था,जब उप सरपंच के पद पर किसी महिला को जीत हासिल हुई।
कुल 21 में से 12 मत प्राप्त हुए जीतने वाले प्रत्याशी को,9 मत गए विपक्ष को
8 मार्च 2025 को कोरिया जिले के जनपद पंचायत बैकुंठपुर के ग्राम पंचायतों में उप सरपंच के पद पर निर्वाचन हुआ, जिसमें ग्राम पंचायत छिंदिया में सरपंच समेत कुल 21 पंच थे। जीतने वाले प्रत्याशी श्रीमती अंजू जायसवाल को 21 में से 12 मत प्राप्त हुए, जबकि विपक्षी प्रत्याशी को कुल नौ मत प्राप्त हुए। इस प्रकार तीन मतों से हार जीत का फैसला हुआ।
भ्रष्टाचार मुक्त कार्य संपादित होना पहली प्राथमिकता:अंजु जायसवाल
उप सरपंच पद पर निर्वाचित होने के बाद घटती घटना के प्रतिनिधि से बात करते हुए नवनिर्वाचित उपसरपंच श्रीमती अंजू जायसवाल ने कहा कि ग्राम पंचायत में इस बार सरपंच समेत 12 सदस्य महिला हैं, और सभी शिक्षित हैं। निश्चित ही महिलाओं के उत्थान के लिए विशेष कार्य होंगे, साथ ही ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के लिए जारी होने वाली राशि का बंदरबांट ना किया जाकर उसे ग्राम के विकास में ही लगाए जाने का प्रयास रहेगा। ग्राम को ठेकेदारी प्रथा तथा भ्रष्टाचार से मुक्त कर स्थानीय अनुभवी लोगों से रायशुमारी करके ही निर्वाचित सदस्यों के माध्यम से सर्वसम्मति से कार्य संपादित करने का प्रयास किया जाएगा।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply