अंबिकापुर,10 मार्च 2025 (घटती-घटना)। संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवायें सरगुजा संभाग डॉ. अनिल कुमार शुक्ला द्वारा संभाग में चल रहे विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रम की समीक्षा की गई। जिसमें निक्षय निरामया, टीबी मुक्त ग्राम पंचायत, गैर संचारी रोग के स्क्रीनिंग,फाईलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम,बधिरता नियंत्रण कार्यक्रम, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के संचालन में शत्प्रतिशत उपलçध हासिल करने की बात रखी गई।
डॉ. अनिल कुमार शुक्ला कहा कि सरगुजा संभाग में स्वास्थ्य को लेकर क्षेत्र की निर्भरता शासकीय अमले पर है। शासकीय कर्मचारियों की पदोन्नति से लेकर वेतन सबंधित विसंगति विगत 3 महीनों में दूर कर दी गयी है। आवश्यक संसाधनों की कोई कमी नहीं है, इसके बावजूद स्वास्थ्य सेवा में कमी स्वास्थ्य कर्मचारियों की संवेदनहीनता दिखाता है जिस पर आने वाले समय में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सरगुजा जिले में क्षय रोग उन्मूलित करने के लिए जिले को सर्वाधिक संसाधन उपलध कराये गये हंै। जिसमें 13 नाट की मशीन टीबी कीटाणु की सूक्ष्मतम मात्रा को पहचानने के लिये है। इन मशीनों द्वारा प्रतिदिन 200 से ज्यादा जांच किया जाना सुनिश्चित होना चाहिए। सरगुजा जिले के सभी 439 ग्राम पंचायत टीबी मुक्त ग्राम पंचायत घोषित किये जाने हेतु जन जागरूकता बढ़ाने व नियमित देखरेख करने के निर्देश दिये हैं। वर्ष 2025 में सरगुजा जिले के 439 ग्राम पंचायत में से 254 ग्राम पंचायत का चयन टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के लिए किया गया है। बैठक में जिला क्षय उन्नमूलन कार्य डॉ. शैलेंद्र गुप्ता, कार्यक्रम समन्वयक वनवासी यादव, अभिषेक सिंह, श्रवण खुटे, संजय तांडी, उषा खुटले, राजेश सिन्हा, सिन्नीचंद महंत, ज्ञानेन्द्र शर्मा, विकास जायसवाल, निजिता तिवारी समेत अन्य कर्मचारी सम्मिलित हुये।
